Advertisement

LG G4 और V10 को मिलेगा नया अपडेट

LG ने G4 और V10 के ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करने का फैसला किया है. इनमें नए एंड्रायड 7.0 का अपडेट दिया जाएगा.

LG V10 LG V10
साकेत सिंह बघेल/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

साउथ कोरिया की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी LG ने अपने दो स्मार्टफोन मॉडल G4 और V10 के ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करने का फैसला किया है.

समाचार एजेंसी योनहॉप की शनिवार की रिपोर्ट के मुताबिक, LG ने इन दोनों स्मार्टफोन के लिए नए एंड्रायड 7.0 का अपडेट जारी करने का फैसला किया है.V10 का अपडेट इस साल की दूसरी छमाही में जारी किया जाएगा और G4 का अपडेट साल की तीसरी तिमाही में जारी किया जाएगा.

Advertisement

इस पार्टी में जाते ही काम नहीं करते स्मार्टफोन्स

यह शेड्यूल केवल साउथ कोरिया में बेचे गए स्मार्टफोन के लिए है, जबकि दुनिया के अन्य बाजारों के लिए अपडेट जारी करने की तारीख का खुलासा कंपनी बाद में करेगी.

लड़कियां यहां पोस्ट करती हैं अपनी गंदी तस्वीरें 

LG ने G4 को साल 2015 के अप्रैल में लॉन्च किया था. इसके बाद वह इसके OS को दो बार अपडेट कर चुकी है. वहीं, V10 इसी साल अक्टूबर में रिलीज हुआ था. कंपनी ने इसके OS को भी अब तक दो बार अपडेट किया है. पहले LG ने कहा था कि वह इन दोनों फोन्स का अपडेट जारी नहीं करेगी, क्योंकि ये नए OS को सपोर्ट नहीं करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement