Advertisement

LG का बजट स्मार्टफोन K30 लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

LG K30 को अमेरिका में लॉन्च कर दिया गया है. LG X4+ की तरह दिखने वाले इस स्मार्टफोन को जनवरी में साउथ कोरिया में लॉन्च किया गया था. कंपनी ने इसकी कीमत $225 (लगभग 15,000 रुपये) रखी है. हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि क्या कंपनी इस स्मार्टफोन को अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में उतारेगी या नहीं. बहरहाल, LG के K-सीरीज के ढेरों मॉडल भारत समेत कई दूसरे बाजारों में भी उपलब्ध हैं.

LG K30 LG K30
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2018,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

LG K30 को अमेरिका में लॉन्च कर दिया गया है. LG X4+ की तरह दिखने वाले इस स्मार्टफोन को जनवरी में साउथ कोरिया में लॉन्च किया गया था. कंपनी ने इसकी कीमत $225 (लगभग 15,000 रुपये) रखी है. हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि क्या कंपनी इस स्मार्टफोन को अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में उतारेगी या नहीं. बहरहाल, LG के K-सीरीज के ढेरों मॉडल भारत समेत कई दूसरे बाजारों में भी उपलब्ध हैं.

Advertisement

LG K30 के स्पेसिफिकेशन्स

LG K30 एंड्रॉयड 7.1 नूगट बेस्ड LG UX 6.0+ कस्टम स्किन पर चलता है. इसमें 5.3-इंच HD (720x1280 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 2GB LPDDR3 रैम के साथ क्वॉड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 32GB की है जिसे कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में LED फ्लैश और PDAF लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. इसके रियर कैमरे में 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.

कनेक्टिविटी के लिहाज से इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth v4.2, और GPS/ A-GPS का सपोर्ट भी मौजूद है. इसके बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. इसकी बैटरी 2880mAh की है. साथ ही फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट भी दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement