13 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगा LG का प्रीमियम स्मार्टफोन

LG के इस साल के दूसरे फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG V30+ को भारत में 13 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा. हालांकि इस स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत 50,000 रुपये के करीब हो सकती है. इसे नई दिल्ली में एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. इससे पहले कंपनी ने LG G6 ने लॉन्च किया था.

Advertisement
LG V30+ LG V30+
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

LG के इस साल के दूसरे फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG V30+ को भारत में 13 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा. हालांकि इस स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत 50,000 रुपये के करीब हो सकती है. इसे नई दिल्ली में एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. इससे पहले कंपनी ने LG G6 ने लॉन्च किया था.

Advertisement

यह स्मार्टफोन कंपनी के V20 स्मार्टफोन का नेक्स्ट वर्जन है. LG V30+, LG V30 का ही दूसरा वर्जन है, जिसमें ज्यादा स्टोरेज दी गई है. इसमें भी फुल विजन डिस्प्ले दिया गया है जैसे LG G6 में दिया गया था. यह चार कलर ऑप्शन क्लाउड सिल्वर, ऑरोरा ब्लैक, लैवेंडर वॉयलेट और मोरॉक्कन ब्लू में उपलब्ध होगा.

6 इंच क्वॉड एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है. LG V30 में 4GB रैम है इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB है. हालांकि LG V30+ में इंटरनल मेमोरी 128GB है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. बेहतर साउंड क्वॉलिटी के लिए Hi-Fi Quad DAC लगाया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 90 डिग्री का वाइड एंगल लेंस कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.2 है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है. इनमें से एक 16 मेगापिक्सल का सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.6 जबकि दूसरा 13 मेगापिक्सल का है जो 180 डिग्री वाइड एंगल है. साथ ही इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE सहित ब्लूटूथ वर्जन 5, वाईफाई और एनफएसी सहित स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं.  

Advertisement

यह स्मार्टफोन IP68 रेटिंग वाला है यानी यह वॉटर रेजिस्टेंट भी है. इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है और इसकी बैटरी 3,300mAh की है और कंपनी का दावा है लंबा बैकअप देगी. फास्ट चार्जिंग के लिए क्वॉल्कॉम क्विक चार्ज 3.0 दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement