
LG V60 ThinQ 5G को लॉन्च कर दिया गया है और इसे अपग्रेडेड डुअल स्क्रीन के साथ पेश किया गया है. साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मौजूद है. ये नया स्मार्टफोन LG V50 ThinQ 5G का अपग्रेड है. इसका कैमरा 8K वीडियो रिकॉडिंग कर सकता है. इसके साथ दिया गया एडिशनल LG डुअल स्क्रीन ऐक्सेसरी खुद को USB टाइप-C पोर्ट के जरिए फोन से अटैच करता है.
LG V60 ThinQ 5G को अगले महीने से नॉर्थ अमेरिका, यूरोप और एशिया में उपलब्ध कराया जाएगा. हर बाजार में कीमत और उपलब्धता की जानकारी अलग से दी जाएगी. ग्राहक इस स्मार्टफोन को क्लासी ब्लू और क्लासी वाइट कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.
LG V60 ThinQ 5G के स्पेसिफिकेशन्स
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर चलता है और इसमें 395ppi पिक्सल डेनसिटी और HDR10+ सपोर्ट के साथ 6.8-इंच फुल-HD+ (1080x2460 पिक्सल) प्लास्टिक OLED डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मौजूद है. कार्ड की मदद से स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Jio ने पेश किया ये नया प्रीपेड प्लान, रोज मिलेगा 1.5 GB डेटा
फोटोग्राफी के लिए LG V60 ThinQ 5G में 64MP प्राइमरी कैमरा, 13MP सुपर वाइड कैमरा और एक TOF कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 10MP का कैमरा फ्रंट में दिया गया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम क्लिक चार्ज 4+ सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 5G, LTE, Wi-Fi 802.11 ax, ब्लूटूथ 5.1, NFC, USB टाइप-C और 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट दिया गया है.
इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और ये गूगल लेंस को भी सपोर्ट करता है. डिटैचेबल LG Dual Screen की बात करें तो इसमें भी 6.8-इंच फुल-HD+ (1080x2460 पिक्सल) POLED डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही यहां बैक में 2.1-इंच मोनोक्रोमिक कवर डिस्प्ले दिया गया है, जो नोटिफिकेशन और टाइम शोकेस करता है.