Advertisement

चार्जिंग के दौरान फटा स्मार्टफोन: लगी आग, गई CEO की जान

हाल ही में स्मार्टफोन ब्लास्ट होने की कई खबर सामने आई थीं. अब एक और ऐसी ही घटना में मलेशिया में क्रैडल फंड के सीईओ नाजरीन हसन की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि फोन में ब्लास्ट चार्जिंग के दौरान हुई है. क्रेडल फंड मलेशिया में मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस की कंपनी है जो टेक स्टार्टअप्स की मदद करती है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2018,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

हाल ही में स्मार्टफोन ब्लास्ट होने की कई खबर सामने आई थीं. अब एक और ऐसी ही घटना में मलेशिया में क्रैडल फंड के सीईओ नाजरीन हसन की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि फोन में ब्लास्ट चार्जिंग के दौरान हुई है. क्रेडल फंड मलेशिया में मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस की कंपनी है जो टेक स्टार्टअप्स की मदद करती है.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हसन ब्लैकबेरी और हुआवे के स्मार्टफोन्स उपयोग करते थे और हसन के बेडरूम में दोनों ही स्मार्टफोन्स चार्जिंग में लगे हुए थे. तब हसन सो रहे थे. स्मार्टफोन्स के ब्लास्ट होने से आग रूम के मैट्रेस तक पहुंची. फिलहाल ये बता पाना मुश्किल है कि ओवरहीटिंग की वजह से कौन से स्मार्टफोन में ब्लास्ट हुआ था.

पुलिस ने दावा किया है कि हसन की मौत ब्लास्ट में निकले धुंए में दम घुटने से हुई है. हालांकि परिवार के एक सदस्य ने सोशल मीडिया पर कहा कि फोन के ब्लास्ट होने पर निकला टुकड़ा उनके सिर के पिछले हिस्से में जा टकराया और वो ट्रॉमा में चले गए. उसके बाद कमरे में आग फैल गई. लेकिन तब तक हसन की मौत हो चुकी थी.

इस बीच क्रैडल फंड द्वारा जारी किए गए एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, 'पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि मौत की वजह उनके पास चार्जिंग में लगे एक फोन में ब्लास्ट के बाद हुई चोट रही.'

Advertisement

आपको बता दें हाल फिलहाल में ही स्मार्टफोन फटने की कई घटनाएं सामने आई थीं. मुंबई में एक शख्स की शर्ट की जेब में स्मार्टफोन में धमाका हुआ था और अमेरिका में तो एक महिला की कार ही जलकर खाक हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement