Advertisement

इंजीनियर युवक ने 25 iPhone X के साथ किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज, जानें फिर क्या हुआ

कुछ दिन पहले ही ऐपल के सुपर प्रिमियम iPhone X की बिक्री शुरू हुई है और लोगों के बीच इसी मांग काफी ज्यादा है. लेकिन इस बार ये iPhone किसी दूसरे कारण से चर्चा में आया है. दरअसल चीन के एक युवक जो पेशे से इंजीनियर हैं, उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को 25 iPhone X के साथ प्रपोज किया.

iPhone X iPhone X
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

कुछ दिन पहले ही ऐपल के सुपर प्रिमियम iPhone X की बिक्री शुरू हुई है और लोगों के बीच इसी मांग काफी ज्यादा है. लेकिन इस बार ये iPhone किसी दूसरे कारण से चर्चा में आया है. दरअसल चीन के एक युवक जो पेशे से इंजीनियर हैं, उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को 25 iPhone X के साथ प्रपोज किया.

युवक च़ेन जोकि शेन्ज़ेन बेस्ड इंजीनियर हैं उन्होंने अपनी अपनी गर्लफ्रेंड प्रपोज करने के लिए 25 iPhone X खरीदा और इन आईफोन्स के जरिए हार्ट शेप बनाकर बीच में इंगेजमेंट रिंग रखा. यानी इसे हम काफी कीमती प्रपोजल मान सकते हैं क्योंकि इन आईफोन्स की कीमत करीब 22-25 लाख रुपये होगी.

Advertisement

बता दें च़ेन की गर्लफ्रेंड ली की उम्र भी 25 साल ही है. इतने iPhone X के साथ प्रपोज करने का कारण इस कपल का गेमिंग के लिए हार्डकोर शौक है. दोनों ही गेमिंग के काफी शौकिन हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब युवक से पूछा गया कि वो इतने iPhone X का क्या करेंगे तो जवाब मिला कि, जितने दोस्तों ने उसे उसकी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने में मदद की उन सबको एक-एक iPhone X दिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement