Advertisement

Meizu ने लॉन्च किया MX5e, फुल एचडी डिस्प्ले के साथ 16 MP रियर कैमरा

चीनी स्मार्टफोन मेकर मीजू ने 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा और MediaTek X10 प्रोसेसर के साथ MX5e लॉन्च किया है.

Meizu MX5e Meizu MX5e
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

मीजू ने हाल ही में MX5 स्मार्टफोन लॉन्च किया है, अब कंपनी ने इसका नया वैरिएंट MX5e लॉन्च किया है. स्पेसिफिकेशन के मामले में यह फोन MX5 से नीचे है. चीन में इसकी कीमत 1699 युआन (लगभग 17,400 रुपये) है.

5.5 इंच फुल एचडी स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. इसके अलावा इस मेटल बॉडी वाले स्मार्टफोन में होम बटन दिया गया है जिसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर लगा है.

Advertisement

इस स्मार्टफोन में 2.2GHz का MediaTek Helio X10 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 3GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसकी बैट्री 3,150mAh की है जो एक दिन का बैकअप दे सकती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी ऑप्शन्स हैं . इनमें डुअल सिम कनेक्टिविटी, वाईफाई, 3G और माइक्रो यूएसबी शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement