Advertisement

Meizu के 3 नए स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

चीनी स्मार्टफोन कंपनी मीजू काफी समय तक खबरों से बाहर थी. कमबैक करने की तैयारी है और इसी क्रम में कंपनी ने भारतीय मार्केट में नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. 

Meizu M6T Meizu M6T
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

चीनी कंपनी Meizu ने भारत में फिर से एंट्री करते हुए अपने तीन नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है. ये तीन स्मार्टफोन्स-  C9, M6T और M16th हैं. इन तीनों की बिक्री एक्सक्लूजिव तौर पर अमेजन से होगी. भारतीय बाजार में C9 की कीमत 5,999 रुपये रखी गई है. वहीं ग्राहक इसे अमेजन और रिलायंस जियो की ओर से स्पेशल इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत शुरुआती 10 दिनों में 4,999 रुपये में खरीद पाएंगे.

Advertisement

M6T की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 7,999 रुपये रखी गई है. वहीं Meizu M16TH को ग्राहक 39,999 रुपये में खरीद पाएंगे. कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स के लिए भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के साथ साझेदारी भी की है. इस साझेदारी के तहत रिलायंस जियो के चैनल पार्टनर्स देशभर में C9 की बिक्री करेंगे.

Meizu C9 की खूबियां

इस स्मार्टफोन में 5.45-इंच डिस्प्ले दिया गया है, जिसाका रिजोल्यूशन 720 x 1440 पिक्सल है. इसमें फेस अनलॉक जैसे फीचर्स भी ग्राहकों को मिलेंगे. इस बजट स्मार्टफोन की बैटरी 3000 mAh की है और फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Meizu M6T की खूबियां

इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 13MP + 2MP के दो कैमरे दिए गए हैं, जो Sony IMX278 RGBW फोर-कलर सेंसर का उपयोग करते हैं. इसमें खासतौर पर मल्टी फ्रेम नॉयस रिडक्शन टेक्नोलॉजी दी गई है. इसकी बैटरी 3,300 mAh की है. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और रोज गोल्ड में उपलब्ध होगा. इसमें बेहतर गेम एक्सपीरियंस के लिए ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है.

Advertisement

Meizu M16TH की खूबियां

इस स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में 12MP और 20MP के दो कैमरे दिए गए हैं. वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.0 है. इसमें 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग का भी सपोर्ट दिया गया है.

इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इसमें फोन को गरम होने से बचाने के लिए वाटर कूलिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है. खास बात ये है कि इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. ये एंड्रॉयड 8.0 ओरियो बेस्ड  Flyme UI पर चलता है. इसकी बैटरी 3,010mAh की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement