Advertisement

अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ Meizu आज ला रहा है नया स्मार्टफोन

आज दोपहर 12 बजे Meizu भारतीय बाजार में नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही है.  इनमें मिड रेंज और हाई एंड स्मार्टफोन्स हैं.

Representational Image Representational Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:54 AM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर Meizu कुछ समय से खबरों से बाहर है. कंपनी ने कमबैक करने की तैयारी की है. आज भारत में तीन नए स्मार्टफोन्स लॉन्च हो रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी रिलायंस जियो के साथ स्ट्रैटिजिक पार्टर्शिप करके कुछ आक्रामक ऑफर्स भी देने वाली है.

रिपोर्ट के मुताबिक आज लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन ये हैं – Meizu M16, Meizu M6T और Meizu 16X. दिल्ली में कंपनी ने इवेंट आयोजित किया है जो दोपहर 12 बजे शुरू होगा.

Advertisement
Meizu M16

इस स्मार्टफोन में 6 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:9 का है. इसमें क्वॉल्कॉम का टॉप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845 दिया गया है. इसके दो वेरिएंट हैं जिनमें 6GB रैम के साथ 64GB इंटरनल मेमोरी और 8GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी शामिल है. 

फोटॉग्रफी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा है. एक लेंस 12 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा 20 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह स्मार्टफोन Android 8.1 Oreo बेस्ड कंपनी के कस्टम Flyme OS पर चलता है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 3,010mAh की है और यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है.

Meizu M6T

इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. यह मिड रेंज स्मार्टफोन है और इसमें मीडियाटेक MT6750 दिया गया है. इसमे 4GB रैम और 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसमें भी फोटॉग्रफी के लिए डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. मुख्य कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 3,300mAh की है. यह स्मार्टफोन भी Android बेस्ड कस्टम ओएस Flyme OS पर चलता है.

Advertisement
Meizu 16X

इस मिड रेंज स्मार्टफोन में 6 इंच की फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. इसमें 6GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी है, दूसरे वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 710 दिया गया है. फोटॉग्रफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा है इसकी बैटरी 3,100 mAh की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement