Advertisement

Mi A3 से लेकर Redmi Y3 तक ये हैं Xiaomi के अपकमिंग स्मार्टफोन्स

Top upcoming Xiaomi smartphones शाओमी ने हाल ही में ढेरों स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं और कंपनी आगे भी कई स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. जल्द लॉन्च होने वाले नए स्मार्टफोन्स की जानकारियां सामने आईं हैं. यहां जानें.

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

इस हफ्ते की शुरुआत में Xioami ने भारत में अपने पहले एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन Redmi Go को लॉन्च किया था. इससे पहले कंपनी ने चीन और भारत में अपने Redmi Note 7 सीरीज को भी लॉन्च किया था. साथ ही हाल ही में नए Redmi 7 की भी लॉन्चिंग कंपनी ने की थी. अब कंपनी अपने स्मार्टफोन्स पर काम कर रही है. इसमें दो नए एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन्स भी शामिल हैं.

Advertisement

प्राप्त जानकारी के मुताबिक चीनी कंपनी दो नए एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन्स पर काम कर रही है, ये स्मार्टफोन्स Mi A2 के अपग्रेड के तौर पर उतारे जाएंगे. साथ ही शाओमी अपने सेल्फी लाइनअप वाले नए स्मार्टफोन Redmi Y3 पर काम कर रहा है. इसके अलावा शाओमी के सब-ब्रांड Poco से भी ऐसी खबरें हैं कि कंपनी POCO F1 Lite और POCO F2 को जल्द लॉन्च कर सकती है.

शाओमी के अपकमिंग स्मार्टफोन्स की लिस्ट की बात करें तो इसमें Mi A3 की चर्चा ज्यादा है. इसे Mi A2 के अपग्रेड के तौर पर भारत में लॉन्च किया जा सकता है. xdadevelopers की रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी 'pyxis', 'bamboo_sprout' और 'cosmos_sprout' कोडनेम वाले तीन स्मार्टफोन्स पर काम कर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक bamboo_sprout और cosmos_sprout एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन्स हो सकते हैं. जो इशारा करते हैं कि इन्हें Mi A3 और Mi A3 Lite स्मार्टफोन्स के तौर पर उतारा जा सकता है.

Advertisement

शाओमी के इ्न नए एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन स्मार्टफोन्स में Vivo V15 Pro की तरह 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा भी दिया जा सकता है.

Redmi Y3 की बात करें तो इस स्मार्टफोन को हाल ही में Wi-Fi सर्टिफिकेशन मिला है. Wi-Fi लिस्टिंग से ये बात भी सामने आई है कि ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलता है. फिलहाल इस स्मार्टफोन की जानकारियां सीमित हैं, लेकिन पूरी उम्मीद है कि ये स्मार्टफोन Redmi Y2 की तरह सेल्फी फोकस्ड होगा. Y2 को पिछले साल 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ जून में लॉन्च किया गया था.

अंत में Poco F2 की बात करें तो शाओमी के F1 को स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोन के तौर पर भारत में उतारा गया था. अब ऐसी चर्चा है कि इसी तरह Poco F2 को भी लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोन के तौर पर उतारा जा सकता है. इस स्मार्टफोन को हाल ही में बेंचमार्किंग वेबसाइट Geekbench पर देखा गया है. जहां इसे स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, एंड्रॉयड Q OS और 4GB रैम के साथ लिस्ट किया गया था.

इसके अलावा हाल ही में POCO F1 Lite की जानकारियां भी सामने आईं थी, जिसे 10,000 रुपये के अंदर की कीमत वाले स्मार्टफोन के तौर लॉन्च किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement