
Xiaomi के मी सुपर सेल की शुरुआत 6 दिसंबर को हुई थी. आज यानी 12 दिसंबर को इस सेल का आखिरी दिन है. इस सेल का आयोजन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर की गई है. सेल के अंतिम दिन शाओमी द्वारा डिस्काउंट, नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन और एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. जिन स्मार्टफोन्स पर ये ऑफर्स दिए जा रहे हैं उनमें Redmi Note 7 Pro, Redmi K20 और Redmi Go जैसे स्मार्टफोन्स का नाम शामिल है.
Redmi Go: ये स्मार्टफोन डिस्काउंट के बाद सेल में 4,499 रुपये में उपलब्ध है. ये स्मार्टफोन 1GB रैम और 8GB स्टोरेज के साथ आता है.
Poco F1: शाओमी की वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन को 14,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. ये कीमत 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की है. वहीं इसका 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 18,999 रुपये में उपलब्ध है.Redmi K20: मी सुपर सेल के दौरान इस स्मार्टफोन को भी बड़ी छूट के बाद 19,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. ग्राहकों को सेल के दौरान इस पर 3,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है.
Redmi Note 7 Pro: सेल के दौरान इस स्मार्टफोन के 4GB+64GB वेरिएंट को 10,999 रुपये में, 6GB+64GB वेरिएंट को 12,999 रुपये में और 6GB+128GB वेरिएंट को 14,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.
Redmi 7A: अंत में इस स्मार्टफोन की बात करें तो इसकी बिक्री 1,500 रुपये तक की छूट के बाद 5,299 रुपये में सेल के दौरान हो रही है.
मी सुपर सेल 12 दिसंबर को रात 11:59 pm तक जारी रहेगी. ऐसे में इच्छुक ग्राहक पहले ही ऑफर्स का लाभ ले लें.