Advertisement

999 रु. की इफेक्टिव कीमत के साथ वोडाफोन-माइक्रोमैक्स ने उतारा 4G स्मार्टफोन

Micromax Bharat 2 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें चीनी कंपनी Spreadtrum का क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है. इसकी स्पीड 1.3GHz है. इसमें 512MB रैम है और इंटरनल मेमोरी 4GB है.

Bharat 2 Bharat 2
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

सस्ते 4G हैंडसेट की रेस शुरू हो चुकी है. पहले रिलायंस जियो, फिर एयरटेल और अब वोडाफोन ने सस्ता 4G हैंडसेट लॉन्च कर दिया है. स्वदेशी स्मार्टफोन मेकर माइक्रोमैक्स ने टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन के साथ पार्टनर्शिप करके 999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस के साथ Bharat 2 Ultra 4G स्मार्टफोन पेश किया है.  

हालांकि इसमें भी जियो और एयरटेल की तरह ही कई शर्ते हैं. ऑफर के तहत कस्टमर्स को इसके लिए 2,899 रुपये देने होंगे. इसके बाद तीन साल तक हर महीने कम से कम 150 रुपये का रिचार्ज करना होगा. 18 महीने के बाद आपको 900 रुपये वापस किए जाएंगे और अगले 18 महीने के बाद 1,000 रुपये वापस किए जाएंगे. पैसे वोडाफोन के M-Pesa वॉलेट में आएंगे. कैशबैक को जोड़े तो इस 4G हैंडसेट की इफेक्टिव कीमत 999 रुपये ही रह जाती है.

Advertisement

माइक्रोमैक्स के को फाउंडर राहुल शर्मा ने एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है, ‘वोडाफोन के साथ की गई ये पार्टनर्शिप यूजर्स को फोन से स्मार्टफोन अपग्रेड में मदद करके स्मार्टफोन एडोप्शन का नेक्स्ट फेस लाएगा. हम भारत रेंज के साथ यूजर्स को सस्ते कीमत पर बेहतर अनुभव देना चाहते हैं. अभी तक भारत सीरीज के 20 लाख हैंडसेट बेचे जा चुके हैं’

Micromax Bharat 2 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें चीनी कंपनी Spreadtrum का क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है. इसकी स्पीड 1.3GHz है. इसमें 512MB रैम है और इंटरनल मेमोरी 4GB है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए आप इसकी मेमोरी बढ़ा भी सकते हैं.

बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जबकि सेल्फी के लिए इसमे VGA कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 1,300mAh की है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G सहित वाईफाई दिया गया है. हालांकि इसमें वोल्टी दिया गया है या नहीं ये साफ नहीं है. यह एंड्रॉयड बेस्ड स्मार्टफोन है और यह मार्शमैलो वर्जन पर चलता है. इसकी बिक्री रिटेल स्टोर्स और वोडाफोन स्टोर्स पर नवंबर के पहले हफ्ते से शुरू होगी.

Advertisement

फिलहाल ये साफ नहीं है कि वोडाफोन 150 रुपये के प्लान के तहत कस्टमर्स को कितना डेटा और कॉलिंग देगी . एयरटेल और जियो के प्लान ही बात करें तो ये हर महीने 4G डेटा और कॉलिंग देंगे. एयरटेल ने हाल ही में कार्बन के साथ पार्टनर्शिप करके Karbonn A40 लॉन्च किया था जिसकी इफेक्टिव कीमत 1,399 रुपये है. इसके तहत भी कुछ ऐसी ही शर्तें हैं जो वोडाफोन के साथ हैं.   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement