Advertisement

Micromax ने लॉन्च किया Canvas 2 (2017), एक साल के लिए Airtel 4G डेटा फ्री

Micromax ने गुरुवार को अपने सबसे सफल स्मार्टफोन Canvas 2 के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया है. इसका  Micromax Canvas 2 (2017) बताया जा रहा है.

Micromax Canvas 2 (2017) Micromax Canvas 2 (2017)
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2017,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

Micromax ने गुरुवार को अपने सबसे सफल स्मार्टफोन Canvas 2 के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया है. इसका Micromax Canvas 2 (2017) बताया जा रहा है. इस स्मार्टफोन को Airtel के साथ साझेदारी में पेश किया गया है. इस स्मार्टफोन को खरीदने पर ग्राहकों को 1 साल के लिए हर रोज 1GB 4G डेटा और किसी भी मोबाइल नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग मिलेगी. कंपनी ने इसकी कीमत 11,999 रुपये रखी है. ग्राहक इसे 17 मई से देशभर के सभी रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे.

Advertisement

Micromax Canvas 2 (2017) के साथ Airtel 4G सिम दिया जाएगा. एयरटेल के ऑफर के अलावा इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबियों में से एक ये भी है कि इसमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है. जो कि कंपनी के दावे के मुताबिक इस प्राइस रेंज में पहली बार किसी स्मार्टफोन में दी गई है. इससे इस स्मार्टफोन के ग्लास हार्डनेस बढ़ेगी.

डुअल सिम सपोर्ट वाला Canvas 2 (2017) एंड्रायड 7.0 नूगट पर चलता है. इसमें 5-इंच HD (720x1280) डिस्प्ले मौजूद है. इस स्मार्टफोन में 3GB रैम के साथ 1.3GHz क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है.

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें Bokeh, HDR और पैनोरोमा जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. वहीं इसके फ्रंट में वाइड एंगल लेंस, f/2.0 अपर्चर और ऑटो फोकस के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. Canvas 2 (2017) में 16GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे कार्ड की सहायता से 64GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Advertisement

कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth, और GPS मौजूद है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 3050mAh की बैटरी दी है और ग्राहक इसे शैंपेन और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. Micromax इस स्मार्टफोन के साथ एक साल के लिए स्क्रीन रिप्लेसमेंट का वादा कर रही है. जो कि एक्टिवेशन की तारीख ले लागु होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement