Advertisement

Micromax के दो नए स्मार्टफोन की पहली सेल आज, शुरुआती कीमत 8,999 रुपये

Infinity N12-Infinity N11 Sale माइक्रोमैक्स ने पिछले हफ्ते अपने दो नए स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारे थे. आज इनकी पहली सेल है.

Micromax Infinity N12 Micromax Infinity N12
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST

घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड माइक्रोमैक्स द्वारा लॉन्च किए गए दो नए स्मार्टफोन्स Infinity N12 और Infinity N11 की आज पहली सेल है. आज इन्हें पहली बार भारत में सेल में उपलब्ध कराया जाएगा. याद के तौर पर बता दें इन्हें पिछले हफ्ते ही भारत में लॉन्च किया गया था. ये माइक्रोमैक्स के नए N सीरीज के स्मार्टफोन्स हैं. साथ ही कंपनी की ओर से पहले स्मार्टफोन्स हैं, जिनमें डिस्प्ले नॉच दिया गया है.

Advertisement

Micromax Infinity N12 की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये रखी गई है वहीं Micromax Infinity N11 की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है. दोनों स्मार्टफोन्स को ग्राहक आज यानी 25 दिसंबर से ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर्स से खरीद पाएंगे. लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो रिलायंस जियो की ओर से इनमें 50GB डेटा और 2,200 रुपये तक कैशबैक दिया जा रहा है. डेटा 198 रुपये या 299 रुपये के मंथली प्लान्स पर दिया जाएगा. ग्राहक आज इन्हें फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे.

यहां नो कॉस्ट EMI और एक्सिस बैंक बज क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है.

Micromax Infinity N12 और Infinity N11 की खूबियां

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाले ये दोनों फोन्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलते है और इन्हें एंड्रॉयड P का भी अपग्रेड मिलेगा. जोकि अगले 45 दिनों में रोलआउट कर दिया जाएगा. दोनों स्मार्टफोन्स में 6.19-इंच HD+ (720x1500 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. यहां ग्राहकों को 2GHz की स्पीड वाला MediaTek Helio P22 प्रोसेसर मिलेगा.

Advertisement

माइक्रोमैक्स ने Infinity N11 में 2GB रैम और Infinity N12 में 3GB रैम दिया हुआ है. दोनों अलग-अलग रैम होने के बावजूद 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.

फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोन्स के रियर में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं. सेल्फी के लिए N11 में 8 और N12 में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.

कनेक्टिविटी के लिहाज से दोनों में 4G VoLTE, Wi-Fi, GPS/ A-GPS,माइक्रो-USB और एक 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट दिया गया है. इनकी बैटरी 4,000mAh की है और फिंगरप्रिंट सेंसर इनके रियर पैनल पर दिया गया है. यहां फेस अनलॉक का फीचर भी ग्राहकों को मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement