
स्वदेशी स्मार्टफोन मेकर माइक्रोमैक्स ने दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. दोनों ही स्मार्टफोन में नॉच है और ये इनफिनिटी सीरीज के हैं. कीमतों की बात करें तो Micromax Infinity N12 की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है, जबकि Micromax N11 की कीमत 8,999 रुपये है.
Infinity N12 में 6.2 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 18.9:9 का है और इसमें नॉच है और नीचे की तरफ कापी कम बेजल है. इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio P22 प्रोसेसर दिया गया है और इसमें 3GB रैम है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 160GB तक कर सकते हैं. कंपनी ने कहा है कि 45 दिन के अंदर इस स्मार्टफोन में Android Pie का अपडेट दिया जाएगा.
इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है. इनमें से एक 13 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा 5 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इसमें 16 मगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कंपनी के मुताबिक इसमें AI बेस्ड फीचर्स दिए गए हैं. इसकी बैटरी 4,000mAh की है और कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज करके 30 घंटे की बैकअप देगी.
N11 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 2GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. फोटॉग्रफी के लिए डुअल रियर कैमरा है. एक लेंस 13 मेगापिक्सल का है जबकि दूसरा 5 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
ऑफर के तौर पर जियो यूजर्स को कैशबैक और 50GB तक फ्री डेटा दिया जाएगा.