Advertisement

MWC17: नोकिया से लेकर सैमसंग तक के गेम चेंजर स्मार्टफोन्स का होगा ऐलान

फोल्डेबल डिस्प्ले, Nokia 3310 और एलजी के बिना बेजल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन. ये सभी चीजें मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान दुनिया को दिखाई जाएंगी जो साल भर के लिए मोबाइल बाजार में ट्रेंड रहेगा. जानिए इस इवेंट में इन पर रहेंगी हमारी खास नजर.

MWC17 MWC17
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस यानी एक ऐसा इवेंट में जिसमें दुनिया की लगभग हर छोटी बड़ी मोबाइल कंपनियां या तो अपने स्मार्टफोन लॉन्च करती हैं, पेश करती हैं या कॉन्सेप्ट दिखाती हैं. चाहे प्रोसेसिंग स्पीड हो या फिर नए तरीके की मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी, यहां हर तरह की नई तकनीक देखने को मिलती है. 26 फरवरी 2017 यानी रविवार से स्पेन के बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस का आगाज होगा.

Advertisement

इस बार का MWC17 कई मायनों में खास है. पहला, नोकिया आक्रामक तरीके से वापसी करेगा- दूसरा Galaxy Note 7 के फ्लॉप होने के बाद सैमसंग अपने अगले फ्लैगशिप का ऐलान करेगा और तीसरा एलजी का बिना बेजल वाला स्मार्टफोन यानी G6 को यहीं पेश किया जाएगा. इसके अलावा कई कंपनियों ने हैरान कर देने वाली मोबाइल तकनीक का कॉन्सेप्ट बना कर रखा है जिसे इस इवेंट के दौरान पेश किया जाएगा. ओप्पो और वीवो नई कैमरा टेक्नॉलोजी ला सकती हैं, क्योंकि काफी पहले से वो MWC17 के लिए अपना टीजर जारी कर रही हैं.

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में इस बार इन कंपनियों के इवेंट पर रहेगी दुनिया की नजर.

Nokia – नोकिया फिर से. मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस का कीनोट स्पीच नोकिया के सीईओ राजीव सूरी देंगे. इस दौरान Nokia 3310 से लेकर Nokia N Series के स्मार्टफोन लाने का ऐलान किया जा सकता है. खबर है कि नोकिया 4 नए हैंडसेट पेश करेगी.

Advertisement

LG G6 – अगले कुछ सालों में बिना बेजल वाले स्मार्टफोन का ट्रेंड होगा. शाओमी ने पहले से Mi Mix पेश कर दिया है हालांकि यह बतौर कॉन्सेप्ट है. लेकिन इस इवेंट में एलजी बिना बेजल वाली डिस्प्ले के साथ अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG G6 पेश करने की तैयारी में है. हमारी नजर इसपर भी खासतौर से रहेगी.

Samsung Foldable Concept - साउथ कोरियन टेक्नोलॉजी दिग्गज सैमसंग इस दिन मुड़ने वाले डिस्प्ले का कॉन्सेप्ट दिखा सकती है. इसके लिए पेटेंट फाइल किए जा चुके हैं. लेकिन खबर है कि इसे बंद कमरे में सिर्फ कुछ लोगों को ही दिखाया जाएगा.

Motorola Moto G5, Moto G5 Plus - मोटोरोला इस इवेंट के दौरान अपने सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन में से एक Moto G सीरीज के Moto G5 और G5 Plus से पर्दा हटाएगी. हालांकि इसकी तस्वीरें और डीटेल्स लीक हो चुकी हैं.

Oppo- चीन की इस कंपनी ने हाल ही में एक टीजर जारी किया है जिसमें हाई डीटेल्ड इमेज को कैप्चर करने के लिए 5X Project कैमरा टेक्नोलॉजी का जिक्र है. उम्मीद की जा सकती है कि कंपनी इस मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में इसे पेश करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement