Advertisement

जल्द भारतीय बाजार में दस्तक दे सकता है Moto C Plus, जानें खूबियां

Moto C लॉन्च करने के बाद अब लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी Moto अब भारतीय बाजार में Moto C Plus को लाने की तैयारी कर रही है.

Moto C Plus Moto C Plus
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:28 AM IST

इस महीने की शुरुआत में भारत में Moto C लॉन्च करने के बाद अब लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी Moto अब भारतीय बाजार में Moto C Plus को लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी के लैटेस्ट टीजर से ये जानकारी सामने आई है. दोनों ही स्मार्टफोन्स को मई में लॉन्च किया गया था. ये स्मार्टफोन्स एंट्री लेवल के लिए बहुत ही कीफायती हैं. कंपनी ने Moto C की कीमत देश में 5,999 रखी है.

Advertisement

जहां तक Moto C Plus के कीमत की बात है कंपनी ने इसे भारत के बाहर (1GB रैम /16GB स्टोरेज) की कीमत €119 (लगभग 8,400 रुपये) रखी थी, ऐसे में भारत में भी इसकी कीमत इसी के आसपास हो सकती है. मोटो इंडिया ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिससे ये मालूम होता है कि Moto C Plus जल्द ही लॉन्च हो सकता है. हालांकि कंपनी ने अभी लॉन्च की तारीख और समय के बारे में कुछ भी साफ नहीं किया है.

Moto C Plus डिजाइन के मामले में Moto C की तरह ही है, लेकिन जब बात स्पेसिफिकेशन्स की आएगी तब मामला थोड़ा अलग होगा. दूसरी तरफ अगर Moto C Plus के स्पेशिफिकेशन्स की बात करें इसमें 1280 x 720 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 5 इंच HD डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 32GB एक्सपांडेबल स्टोरेज और MediaTek क्वॉड कोर प्रोसेसर है. Moto C Plus में 4,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है और ये एंड्रायड नूगट पर चलता है.

Advertisement

Moto C Plus के कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और सेल्फी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. कलर ऑप्शन इस स्मार्टफोन के लिए एक जैसे होंगे साथ ही डुअल सिम वर्जन भी होगा. Moto C और Moto C Plus दोनों के ही सेल्फी कैमरे में फ्लैश दिया गया है. कंपनी ने अभी तक भारत में इसकी लॉन्चिंग और कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement