
गूगल ने हाल ही में एंड्रॉयड का नया वर्जन Nougat 7.0 लॉन्च किया है. फिलहाल यह सभी नेक्सस डिवाइस में चल रहा है जल्द ही यह दूसरे चुनिंदा एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में ओटीए (OTA) अपडेट के जरिए पहुंचेगा.
पिछली बार की तरह ही इस बार भी मोटोरोला के स्मार्टफोन्स में एंड्रॉयड के नए वर्जन का अपडेट जल्दी मिलेंगे. लेनोवो ने ऐलान किया है कि इस साल के आखिर तक Moto Z सीरीज और Moto G4 में एंड्रॉयड के नए वर्जन का अपडेट दिया जाएगा.
टेक बेस्ड वेब पोर्टल के मुताबिक मोटोरोला के प्रवक्ता ने नए अपडेट बताया है कि Moto Z, Moto Z Force और Moto Z Play स्मार्टफोन के यूजर इस साल के आखिर तक Android Nougat का इंतजार कर सकते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि यह Moto G4 में भी मिलेगा. इससे उम्मीद की जा सकती है Moto G4 Plus और Moto G4 Play में भी नया अपडेट मिलेगा.
इसके अलावा Moto X सीरीज के नए स्मार्टफोन्स में एंड्रॉयड का नया वर्जन मिलेगा. हालांकि कंपनी ने हर बार की तरह इस बार अपनी वेबसाइट पर उन स्मार्टफोन्स की लिस्ट जारी नहीं की है जिसमें एंड्रॉयड नूगट मिलेंगे. आने वाले दिनों में कंपनी लिस्ट जारी कर सकती है.