Advertisement

22 अगस्त को भारत में लॉन्च हो सकता है Moto G5S और Moto G5S Plus

कुछ समय पहले ही Motorola ने भारतीय बाजार में Moto G5S और Moto G5S Plus लॉन्च किया था. ये दोनों ही स्मार्टफोन को Moto G5 और Moto G5 Plus के अपडेट के तौर पर पेश किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दोनों स्मार्टफोन को 22 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जाएगा.

Moto G5S Moto G5S
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

कुछ समय पहले ही Motorola ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में Moto G5S और Moto G5S Plus लॉन्च किया था. ये दोनों ही स्मार्टफोन को Moto G5 और Moto G5 Plus के अपडेट के तौर पर पेश किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दोनों स्मार्टफोन को 22 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जाएगा.

हालांकि मोटोरोला की तरफ से इसके बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में ये जानकारी सार्वजनिक हुई है. Moto G5S की बात करें तो इसमें 5.2 इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया गया है. इसके फ्रंट पैनल पर होम बटन पर ही फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है. Moto G5 की तरह ही Motorola Moto G5S भी ऑक्टा-कोर CPU के साथ स्नैपड्रैगन 430 पर चलता है. इसमें 3GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. इसके इंटरनल स्टोरेज को कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रायड 7.1 नूगट है.

Advertisement

फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इसके बैक में LED फ्लैश सपोर्ट के साथ 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है, वहीं इसके फ्रंट में भी फ्लैश सपोर्ट के साथ 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. इसे लूनार ग्रे और फाइन गोल्ड के दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसकी बैटरी 3,000 mAh की है. कीमत की बात करें तो इसे €249 (लगभग 19,000 रुपये) में पेश किया गया है.

इसके अलावा अगर Moto G5S Plus की बात करें तो 5.5 इंच फुल HD डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 2.0 GHz स्पीड वाले ऑक्टा-कोर CPU के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट दिया गया है. इसकी बैटरी 3,000 mAh की रखी गई है.

इस स्मार्टफोन के कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में 13 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं, वहीं इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसे भी लूनार ग्रे और फाइन गोल्ड कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. इसकी कीमत €299.99 (लगभग 23,000 रुपये) रखी गई है. इसमें 4GB रैम के साथ 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement