Advertisement

Moto G7 लॉन्च से पहले कंपनी की वेबसाइट से लीक हुई जानकारी

Moto G7 के सभी वेरिएंट की जानकारियां लीक हो चुकी हैं. फिलहाल ये साफ नहीं है कि ये स्मार्टफोन्स भारत कब आ रहे हैं. इससे पहले ही आप इनके फीचर्स जान लीजिए.

Moto G7 (mysmartprice) Moto G7 (mysmartprice)
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST

लेनोवो की कंपनी मोटोरोला जल्द ही Moto G7 सिरीज लॉन्च करने की तैयारी में है. इससे पहले इस सिरीज के स्मार्टफोन की खबरें आ रही थीं, लेकिन अब कंपनी की वेबसाइट से ही गलती से जानकारियां लीक हो गई हैं. मोटोरोला ब्राजील की वेबसाइट से Moto G7 के स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गए हैं.

Moto G7 में 6.24 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी जाएगी और इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट होगा. हालांकि अब जानकारियां कंपनी ने वेबसाइट से हटा लीं हैं. Moto G7 में टियर ड्रॉप स्टाइल नॉच दिया जाएगा और इस बार कंपनी ने डिस्प्ले के बेजल्स काफी पतले रखे हैं.

Advertisement

इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर दिया जाएगा जो ऑक्टाकोर है. फोटॉग्रफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा है. एक लेंस 12 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा 5 मेगापिक्सल का होगा. स्टोरेज की बात करें तो इसमें 64GB की इंटर्नल स्टोरेज है और इसमे 4GB रैम है. माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट दिया जाएगा. इस स्मार्टफोन 3,000mAh की बैटरी दी जाएगी.

आपको बता दें कि मोटोरोला की ब्राजील वेबसाइट पर न सिर्फ Moto G7 की जानकारियां लीक हुई हैं, बल्कि इस सिरीज के दूसरे स्मार्टफोन्स जैसे Moto G7 Play, Moto G7 Power और Moto G7 Plus की भी जानकारियां लीक हो चुकी हैं. इन सभी स्मार्टफोन्स में लगभग एक जैसे ही स्पेसिफिकेशन्स हैं, लेकिन Moto G7 Power में 5,000mAh की बैटरी है और इसमें स्नैपड्रैनग 636 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें कैमरा भी बेहतर है इसके लिए 16 मेगापिक्सल सेंसर का यूज किया गया है. ये इस सिरीज का टॉप एंड स्मार्टफोन हो सकता है.

Advertisement
अब यह नहीं कहा जा सकता है कि भारत में भी इसी स्पेसिफिकेशन्स के साथ ये स्मार्टफोन्स लॉन्च होंगे. क्योंकि ये लीक भारत की नहीं, बल्कि ब्राजील मोटोरोला की वेबसाइट से सामने आया है. कंपनी की तरफ से इसकी बिक्री की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. इस लीक में कीमत का जिक्र नहीं था. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक Moto G7 Play की कीमत योरोपियन बाजार में 170 डॉलर से शुरू हो सकती हैं, जबकि Moto G7 Plus वेरिएंट की कीमत 238 डॉलर से शुरू होगा.

भारत में फिलहाल मोटोरोला मार्केट में स्ट्रगल करता हुआ दिख रहा है. अब देखना होगा कंपनी आगे किस स्ट्रैटिजी से भारतीय मार्केट में सैमसंग, शाओमी और वीवो जैसी कंपनियों को टक्कर देता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement