Advertisement

5,000mAh की बैटरी के साथ Moto G8 Power Lite भारत में लॉन्च

Moto G8 Power Lite को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसकी बिक्री इस महीने की आखिरी में शुरू की जाएगी.

Moto G8 Power Lite Moto G8 Power Lite
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2020,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

Moto G8 Power Lite को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसकी बिक्री इस महीने की आखिरी में शुरू की जाएगी. इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग अप्रैल में की गई थी. इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P35 प्रोसेसर और रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है.

Moto G8 Power Lite को सिंगल 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है. कंपनी ने इसकी कीमत 8,999 रुपये रखी है. इसकी बिक्री 29 मई को दोपहर 12 बजे से होगी. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. ग्राहकों को ये आर्कटिक ब्लू और रॉयल ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

Advertisement

फ्लिपकार्ट पर इसके लिए कुछ ऑफर्स भी जारी किए गए हैं. ग्राहकों को Flipkart एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक का फायदा इस स्मार्टफोन को खरीदने पर मिलेगा. साथ ही यहां कुछ EMI प्लान्स भी दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: Realme Smart TV के लिए ब्लाइंड ऑर्डर शुरू, जानें डिस्काउंट और प्रॉसेस

Moto G8 Power Lite के स्पेसिफिकेशन्स

ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई पर चलता है और इसमें 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 4GB रैम के साथ MediaTek Helio P35 प्रोसेसर मौजूद है.

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 16MP का है. इसके अलावा इसमें 2MP मैक्रो कैमरा 2MP डेप्थ सेंसर मौजूद है. फ्रंट में यहां सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है. Moto G8 Power Lite की इंटरनल मेमोरी 64GB की है और इसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Advertisement

इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE, ब्लूटूथ v4.2, Wi-Fi 802.11 b/g/n, GPS/A-GPS, माइक्रो-USB पोर्ट और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मौजूद है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां बैक में दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement