Advertisement

Zauba लिस्टिंग पर दिखा Moto X3, 5 इंच स्क्रीन के साथ होगा सिंगल सिम सपोर्ट

इंपोर्ट एक्सपोर्ट ट्रैकिंग साइट Zauba पर Moto X3 स्मार्टफोन की शिपमेंट की जानकारी देखी गई है. अमेरिका से इसके कुछ युनिट्स भारत भेजे गए हैं.

Moto X Play Moto X Play
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

मोटोरोला का अगला स्मार्टफोन Moto X3 हो सकता है. प्रोडक्ट्स इंपोर्ट और एक्सपोर्ट ट्रैकिंग वेबसाइट Zauba पर इस स्मार्टफोन की शिपमेंट डिटेल मिली हैं. इसके मुताबिक पिछले महीने Moto X के 8 यूनिट्स को अमेरिका से भारत लाया गया है.

इस वेबसाइट पर दर्ज की गई शिपमेंट डिटेल में इस स्मार्टफोन की कुछ स्पेसिफिकेशन भी है. इस लिस्टके मुताबिक इसमें 5 इंच की स्क्रीन होगी और यह सिंगल सिम होगा.

Advertisement

इसमें इसकी वैल्यू लिखी है जो 6,812 रुपये प्रति यूनिट है. आपको बता दें कि यह इसकी कीमत नहीं बल्कि वैल्यू है जो बाजार में आने का बाद काफी बढ़ जाती है. उम्मीद की जा रही है कि यह लेनोवो टैग वाला बजट स्मार्टफोन होगा.

गौरतलब है कि Moto X Style और Moto X Play दोनों स्मार्टफोन्स में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है. ऐसे में अगले Moto X में सिंगल सिम होना थोड़ा अटपटा लगता है. वैसे Zauba लिस्टिंग अगर सही है तो यह पहला स्मार्टफोन हो सकता है जिसमें Moto By Lenovo का टैग होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement