Advertisement

सिर्फ 15 मिनट चार्ज करके 15 घंटे चलने वाला स्मार्टफोन लॉन्च...

लेनोवो ने 4GB RAM और फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे कई दमदार फीचर्स के साथ दो दमदार स्मार्टफोन 'Moto Z' और 'Moto Z फोर्स' लॉन्च किए हैं. आइए जानते हैं क्या है इनकी खासियत...

'Moto Z' 'Moto Z'
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2016,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

चीन की दिग्गज टेक कंपनी लेनोवो ने गुरुवार को सैन फ्रांसिस्को में लेनोवो 'टेक वर्ल्ड 2016' में अपने दो स्मार्टफोन 'मोटो Z' और 'मोटो Z फोर्स' लॉन्च कर दिए हैं. और जैसा कि उम्मीद की जा रही थी इन स्मार्टफोन के साथ मोटो मोड्स मैग्नेटिक स्नैप-ऑन रियर पैनल भी लॉन्च किए गए हैं.

ये दोनों ही स्मार्टफोन सितंबर से दुनियाभर में उपलब्ध होंगे. कंपनी ने फिलहाल इनकी कीमत का खुलासा नहीं किया है. कंपनी का ऐसा दावा है कि मोटो Z दुनिया का सबसे पतला प्रीमियम स्मार्टफोन है. वहीं, मोटो Z फोर्स के लिए कंपनी का कहना है कि यह गिरने से भी नहीं टूटेगा. इतना ही नहीं दोनों स्मार्टफोन मोटो मेकर कस्टमाइजेशन फीचर सपोर्ट करते हैं.

Advertisement

'मोटो Z' स्मार्टफोन के फीचर्स
मोटो Z स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम है. साथ ही 5.5 इंच का QHD AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है. फोटो खींचने के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के शौकिनों के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इतना ही नहीं इसके रियर कैमरा में लेजर ऑटोफोकस , OIS और ड्यूल-टोन LED फ्लैश जैसे फीचर्स हैं. इसमें 2600 एमएएच पावर की बैटरी है. साथ ही 4GB रैम दिया गया है. सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह फोन 5.2 एमएम पतला है.

'मोटो Z फोर्स' के फीचर्स
मोटोरोला मोटो जेड फोर्स की बात करें तो कंपनी का कहना है कि इसका डिस्प्ले गिरने पर भी टूटेगा नहीं. इसके ज्यादातर फीचर्स मोटो Z जैसे ही हैं लेकिन इसमें 3500 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है साथ ही 4GB रैम दिया गया है. कंपनी का दावा है कि यह 40 घंटे तक की बैटरी लाइफ वाला फोन है. इतना ही नहीं महज 15 मिनट की चार्जिंग के बाद आप इसे 15 घंटे चला सकते हैं. इस स्मार्टफोन में 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. वहीं यह 6.99 एमएम पतला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement