Advertisement

48MP कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ Moto Z4 लॉन्च, जानें-कीमत-फीचर्स

मोटोरोला ने Z सीरीज के अपने नए स्मार्टफोन Moto Z4 को लॉन्च कर दिया है. यहां जानें इस स्मार्टफोन की खास बातें.

Moto Z4 Moto Z4
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2019,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

मोटोरोला ने गुरुवार को अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto Z4 को लॉन्च कर दिया है. फिलहाल इसे यूएस और कनाडा में उपलब्ध कराया जा रहा है. पिछले Moto Z सीरीज स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग को ध्यान रखें तो इसे आने वाले महीनों में भारत में भी उपलब्ध कराया जाएगा. Moto Z4 सोनी का 48-मेगापिक्सल IMX586 सेंसर दिया गया है. साथ ही ये पिछले Moto Z सीरीज की ही तरह मोटो मॉड्स को भी सपोर्ट करता है.

Advertisement

मोटोरोला ने Moto Z4 की शुरुआती कीमत $499 (लगभग 34,900 रुपये) रखी है. ये कीमत इसके अकेले 4GB/128GB वेरिएंट की है. यूएस में इसकी बिक्री 6 जून से शुरू होगी और गर्मी के अंत तक इसे कनाडा में भी उपलब्ध करा दिया जाएगा.

Moto Z4 के स्पेसिफिकेशन्स

फिलहाल यूएस में इसे सिंगल सिम के साथ लॉन्च किया गया है. उम्मीद है कि इसे भारत में डुअल-सिम वेरिएंट में ही लॉन्च किया जाएगा. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है और इसमें 19.5:9 रेश्यो के साथ 6.40-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) OLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है.

फोटोग्राफी के लिए Moto Z4 के रियर में सिंगल कैमरा सेटअप दिया गया है. यहां 48 मेागापिक्सल का कैमरा मौजूद है, जिसका अपर्चर f/1.7 है. साथ ही में इसमें डुअल LED फ्लैश के साथ PDAF और लेजर ऑटोफोकस का भी सपोर्ट दिया गया है. वहीं फ्रंट में इस स्मार्टफोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 25 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है.

Advertisement

Moto Z4 की इनबिल्ट मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 2TB बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, GPS, ब्लूटूथ v5.0, NFC, USB टाइप-C का सपोर्ट दिया गया है. इस स्मार्टफोन का वजन 165 है और इसकी बैटरी 3,600mAh की है. साथ ही कंपनी ने यहां 15W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट भी दिया गया है. साथ ही इसमें अनलॉकिंग के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement