Advertisement

भारत में आज लॉन्च होगा Motorola G9, जानिए क्या होगा इस फ़ोन में ख़ास

भारत में आज मोटोरोला अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है. पहले से ही भारतीय मार्केट में एक तरह से पिट चुकी कंपनी क्या इस समार्टफोन से अपनी इमेज बदल पाएगी.

Moto G9 Plus Leak/Evleaks Moto G9 Plus Leak/Evleaks
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST
  • भारत में आज लॉन्च हो रहा है मोटोरोला का नया स्मार्टफोन
  • कंपनी के मुताबिक इसमें बड़ी बैटरी और बेहतर कैमरा दिया जाएगा
  • इस सेग्मेंट में कई स्मार्टफोन है, मिलेगी कड़ी टक्कर

Motorola भारत में आज एक नया स्मार्टफ़ोन G9 लॉन्च कर रही है. इस चीनी कंपनी की स्थिति फ़िलहाल भारतीय बाज़ार में ठीक नहीं है और लोग मोटोरोला के स्मार्टफ़ोन्स को कम ही तवज्जो देते हैं.

हालाँकि कंपनी फिर से मार्केट में पकड़ बनाने की कोशिश कर रही है. दोपह 12 बजे Motorola G9 लॉन्च किया जाएगा. इस फ़ोन का टीज़र फ्लिपकार्ट पर जारी किया गया था.

Advertisement

मोटोरोला के टीज़र के मुताबिक़ इस स्मार्टफ़ोन का परफ़ॉर्मेंस बेहतरीन होगा और इसमें Qualcomm प्रोसेसर दिया जाएगा. इसकी बैटरी भी बड़ी होगी और इसमें वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच भी दिया जाएगा.

कंपनी ने एक छोटा वीडियो टीज़र के तौर पर पोस्ट किया है जिसमें इसके बारे में बताया गया है. इसके मुताबिक़ ये फ़ोन बेहतर कैमरा और शानदार परफ़ॉर्मेंस वाला होगा और इसे फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा.

कंपनी के दावे में कितनी सच्चाई है ये तो फ़ोन लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा. ख़बर है कि इस स्मार्टफ़ोन में 4700mAh की बैटरी दी जाएगी. इस फोन को मिड रेंज सेग्मेंट में उतारा जा सकता है.

मिड रेंज सेग्मेंट में फ़िलहाल भारतीय मार्केट में कई स्मार्टफोन्स हैं. हाल ही में वन प्लस ने Nord लॉन्च किया है. इसके अलावा इस सेग्मेंट में सैमसंग M सीरीज़ के भी कुछ स्मार्टफ़ोन्स हैं जिनका रेस्पॉन्स इन दिनों अच्छा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement