Advertisement

16,999 रुपये में लॉन्च हुआ Moto G Turbo का 'कोहली एडिशन'

Motorola ने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के सम्मान में Moto G Turbo का 'विरोट कोहली' एडिशन लॉन्च किया है.

Moto G Turbo Moto G Turbo
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

मोटोरोला ने भारत में Moto G Turbo का विराट कोहली एडिशन लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन इसमें विराट कोलही का नाम जोड़ा गया है.

यह खासतौर पर क्रिकेट फैंस के लिए डेडिकेट किया गया है. आपको बता दें कि कस्टमर्स को अलगे महीने से यह विराट फैनबॉक्स के तहत दिया जाएगा जिसकी कीमत 16,999 रुपये है.

Advertisement

इस फोन में विराट कोहली का एंबलेम दिया गया है. इस फैन बॉक्स को भारत में सिंगपुर की स्पोर्ट्स कंस्लटेंट और PrivyPlex ने लॉन्च किया है. इस बॉक्स के साथ फैन बॉक्स एप में एक साल की सब्सक्रिप्शन दी जा रही है. इसके अलावा इस बॉक्स में एक छोटा बैट भी है जिस पर विराट कोहली का ऑटोग्राफ है.

गौरतलब है कि मोटोरोला ने 2015 के आखिर में 14,449 रुपये में Moto G Turbo लॉन्च किया था. अब इस फोन की कीमत 12,499 रुपये है. इस फोन में 5 इंच की एचडी स्क्रीन के साथ 2GB रैम और स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर दिया गया है. इसका रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल और बैक फ्रंट 5 मेगापिक्सल का है.

डुअल सिम सपोर्ट वाला यह स्मार्टफोन वॉटर प्रूफ है और यह टर्बो चार्जर के साथ उपलब्ध है. फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलोजी से लैस यह 4G LTE फोन काफी जल्दी चार्ज हो जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement