Advertisement

Motorola ने लॉन्च किए दो बजट स्मार्टफोन Moto C और Moto C Plus

Lenovo की स्वामित्व वाली कंपनी Motorola ने Moto C और Moto C Plus को लॉन्च कर दिया है. यहां जानें फीचर्स...

Moto C Moto C
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2017,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

Lenovo की स्वामित्व वाली कंपनी Motorola ने Moto C और Moto C Plus को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की खबरें पहले भी लीक होती रही हैं. लेकिन आज कंपनी ने अधिकारिक तौर पर इस स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन ग्राहकों के बीच बजट फ्रेंडली होने की वजह से काफी लोकप्रिय हैं. ये स्मार्टफोन Moto E को रिप्लेस करेगी.

Advertisement

कंपनी के मुताबिक, Moto C और Moto C Plus लैटिन अमेरिका, यूरोप और एशिया पैसिफिक में वसंत के मौसम तक उपलब्ध हो जाएगा. Moto C के 3G वर्जन (1GB रैम /8GB स्टोरेज) की कीमत €89 (लगभग 6,200 रुपये) है. वहीं इसके 4G वर्जन (1GB रैम /8GB स्टोरेज) की कीमत €99 (लगभग 6,999 रुपये ) है. Moto C Plus (1GB रैम /16GB स्टोरेज) की कीमत €119 (लगभग 8,400 रुपये) रखी गई है.

Moto C स्पेशिफिकेशन्स की बात करें तो, Moto C में 854 x 480 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 5 इंच डिस्प्ले, MediaTek क्वॉड कोर प्रोसेसर, 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 2,350mAh की रिमूवेबल बैटरी है और ये एंड्रायड नूगट पर चलता है. इस स्मार्टफोन में 1GB रैम /8GB स्टोरेज है और इसे चार कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है- मेटालिक, चेरी, पर्ल व्हाइट और फाइन गोल्ड या स्टैरी ब्लैक.

Advertisement

दूसरी तरफ अगर Moto C Plus के स्पेशिफिकेशन्स की बात करें इसमें 1280 x 720 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 5 इंच HD डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 32GB एक्सपांडेबल स्टोरेज और MediaTek क्वॉड कोर प्रोसेसर है. Moto C Plus में 4,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है और ये एंड्रायड नूगट पर चलता है.

Moto C Plus के कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और सेल्फी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. कलर ऑप्शन इस स्मार्टफोन के लिए एक जैसे होंगे साथ ही डुअल सिम वर्जन भी होगा. Moto C और Moto C Plus दोनों के ही सेल्फी कैमरे में फ्लैश दिया गया है. कंपनी ने अभी तक भारत में इसकी लॉन्चिंग और कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement