
HMD ग्लोबल आज IFA 2019 में अपनी डेब्यू के लिए तैयार है और ऐसा लग रहा है कि कंपनी इस बार बड़ी तैयारी में है. इस साल की शुरुआत में हुए MWC 2019 इवेंट की ही तरह आज HMD द्वारा कुछ नए नोकिया फोन्स की लॉन्चिंग की जा सकती है. नोकिया इवेंट की शुरुआत 4pm को होगी और भारत में इसकी लाइवस्ट्रीमिंग को 7:30pm IST को नोकिया के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर देखा जा सकेगा.
इस इवेंट में Nokia 7.2 और Nokia 6.2 स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया जा सकता है. साथ ही कुछ नए फीचर फोन्स की भी लॉन्चिंग की जा सकती है. लीक्ड रिपोर्ट्स के हवाले से अब तक मिली जानकारी के मुताबिक HMD ग्लोबल द्वारा Nokia 6.1 और Nokia 7.1 के अपग्रेड्स को उतारा जा सकता है. ये फोन्स Nokia 6.2 और 7.2 होंगे और ये मिड-रेंज स्मार्टफोन्स होंगे. इनमें पुराने मॉडल्स की तुलना में नया डिजाइन लैंग्वेज बेहतर हार्डवेयर देखने को मिल सकता है.
पिछले दिनों कुछ तस्वीरें लीक हुईं थीं, जिनमें देखा गया था कि इन अपकमिंग स्मार्टफोन्स के रियर में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. इस सर्कुलर मॉड्यूल में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा शामिल हो सकता है. एक हालिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया था कि Nokia 7.2 और Nokia 6.2 में Nokia 4.2 और 3.2 की तरह वाटरड्रॉप डिस्प्ले दिया जा सकता है. इनमें से किसी एक में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर भी दिए जाने की जानकारी मिली है. HMD द्वारा आज आधिकारिक तौर पर स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की घोषणा की जाएगी.
साथ ही आपको बता दें कंपनी दो नए फीचर फोन भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. लेकिन इसे लेकर जानकारियां सामने नहीं आई हैं. बहरहाल Nokia 7.2, 6.2 और कुछ नए फीचर फोन्स को भारत में 11 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है. HMD ने लॉन्च इवेंट के लिए इनवाइट भेज दिया है.