Advertisement

सैमसंग के नए Galaxy A सीरीज का टीजर जारी, जानें क्या होगा खास

Samsung Galaxy A series teased सैमसंग भारत में अपने नए गैलेक्सी A सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. यहां जानें इस सीरीज के स्मार्टफोन्स में क्या कुछ होगा खास.

Galaxy A Series Galaxy A Series
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

अभी कुछ दिनों पहले ही सैमसंग ने अपने Galaxy S10 और Galaxy Fold स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. अब कंपनी भारत में अपने नए Galaxy A सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. उम्मीद है कि कंपनी इस सीरीज के स्मार्टफोन्स में प्रीमियम डिजाइन और बेहतरीन कैमरा देगी. ऐसा लग रहा है कि इन नए स्मार्टफोन्स को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है क्योंकि कंपनी की वेबसाइट में Galaxy A के लिए माइक्रोसाइट को लाइव कर दिया गया है.

Advertisement

वेबपेज में Galaxy A सीरीज के तीन मॉडल्स दिखाई दे रहे हैं. हालांकि सैमसंग ने इन मॉडल्स के नाम का खुलासा नहीं किया है. पुरानी लीक रिपोर्ट्स की मानें तो ये मॉडल्स A10, A30 और A50 हो सकते हैं. फोटोज में इन 3 मॉडलों को अलग-अलग एंगल से देखा जा सकता है.

Galaxy A10 सबसे सस्ता मॉडल हो सकता है और इसके रियर में सिंगल कैमरा और इनफिनिटी V डिस्प्ले मिल सकता है. Galaxy A30 की बात करें तो इसमें इनफिनिटी-U डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल सकता है. Galaxy A50 इस सीरीज का सबसे महंगा मॉडल हो सकात है. इसमें प्रीमियम ग्लास बॉडी, ग्रेडिएंट कलर स्किम और रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल सकता है.  

वेबपेज में बाकी जानकारियां अपकमिंग स्मार्टफोन्स की खूबियों को लेकर दी गईं हैं. सैमसंग ने बताया है कि नए Galaxy A सीरीज स्मार्टफोन्स वाइड एंगल में वीडियोज शूट कर सकेंगे. साथ ही ये कैमरे स्लो मोशन और हायपरलैप्स वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकेंगे. साथ ही सैमसंग ने दावा है किया है कि इन नए स्मार्टफोन्स में फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा. साथ ही सैमसंग ने 3.5mm हेडफोन जैक होने की भी पुष्टि की है.

Advertisement

कीमतों की बात करें तो Galaxy A10 की कीमत 15,000 रुपये, Galaxy A30 की कीमत 20,000 रुपये और Galaxy A50 की कीमत 30,000 रुपये के आसपास हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement