Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

280 से भी ज्यादा कैरेक्टर्स में कर पाएंगे Tweet, आने जा रहा है नया फीचर

Twitter के ट्वीटस्टोर्म फीचर को सितंबर में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था, लेकिन तब ये फीचर यूजर्स के सामने नहीं आया था. इस फीचर के जरिए यूजर्स 280 कैरेक्टर्स की लिमिट क्रॉस करने वाले ट्वीट्स की चेन बना सकते हैं और पोस्ट कर सकते हैं. इस नए फीचर की टेस्टिंग आईओएस और एंड्रॉयड के बीटा यूजर्स के लिए चल रही है. यानी अब यूजर्स एक के बाद एक ट्वीट चेन के रूप में कर सकते हैं.

Advertisement

Panasonic P91 भारत में लॉन्च, जानें तमाम खूबियां

Panasonic ने गुरुवार को अपने P सीरीज के लैटेस्ट स्मार्टफोन P91 को लॉन्च किया. इसकी कीमत 6,490 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे प्रमुख रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं. इसे ब्लू, गोल्ड और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इस कीमत में P91 का मुकाबला Xiaomi Redmi 4A से रहेगा.

WhatsApp वीडियो कॉल अब हो जाएगा और भी मजेदार, आ सकता है नया फीचर

हाल ही में व्हाट्सऐप ने डिलीट फॉर एवरीवन सभी यूजर्स के लिए लॉन्च किया था. अब खबर मिली है कि ऐप में फिर दो फीचर लाने की तैयारी चल रही है. ट्विटर यूजर्स WABetaInfo के मुताबिक, पहला फीचर वीडियो से संबंधित होगा वहीं दूसरा फीचर वॉयस मैसेज रिकॉर्डिंग से ताल्लुक रखेगा. दोनों ही फीचर को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है.

Advertisement

24MP सेल्फी कैमरे के साथ Vivo V7 लॉन्च, जानें तमाम खूबियां

Vivo V7 को इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया गया है. भारत में इसकी लॉन्चिंग के लिए 20 नवंबर सोमवार की तारीख तय की गई है. इस स्मार्टफोन को भी खास तौर पर सेल्फी के लिए बनाया गया है और ये सितंबर में लॉन्च हुए Vivo V7+ से काफी मिलता जुलता है. कंपनी ने इसकी कीमत इंडोनेशिया में IDR 3,799,000 यानी भारतीय कीमत के हिसाब से करीब 18,300 रुपये. कंपनी ने इसे गोल्ड और मैट ब्लैक कलर वैरिएंट में लॉन्च किया गया है.

रिलायंस जियो ई-कॉमर्स मार्केट में एंट्री की तैयारी में, किराना से हो सकती है शुरुआत: रिपोर्ट

रिलायंस जियो ने टेलीकॉम इंडस्ट्री में पहले से ही उथल-पुथल मचा रखी है. सस्ते प्लान और फ्री डेटा के जरिए अब इसके यूजर्स करोड़ों में हैं. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अब रिलायंस जियो ई कॉमर्स सेग्मेंट में एंट्री करने की तैयारी कर रही है. हालांकि अभी भी रिलायंस जियो की ई-कॉमर्स वेबसाइट और ऐप्स हैं, लेकिन यह इनसे अलग होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement