
Oppo ने Reno सीरीज को इस साल की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया था. Oppo Reno और Reno 10x Zoom को भारत में मई के महीने में लाया गया था. इन स्मार्टफोन्स में प्रीमियम डिजाइन और फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन्स दिए गए थे. ओप्पो के लिए भारत का बाजार काफी प्रमुख है, इसलिए कंपनी नई टेक्नोलॉजी को भारत में लाने के लिए काफी उत्सुक भी रहती है. इसी बीच जानकारी मिली है कि अगले Oppo Reno स्मार्टफोन को किसी भी दूसरे बाजार से पहले भारत में लॉन्च किया जाएगा.
इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक, अगले ओप्पो रेनो फोन का भारत में ग्लोबल डेब्यू भारत में दिवाली से पहले किया जाएगा. उम्मीद है कि इस स्मार्टफोन में नए और इनोवेटिव फीचर्स दिए जाएंगे. जैसा कि Reno 10x Zoom में शार्क फिन पॉप-अप कैमरा दिया गया था. फिलहाल अगले स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है. साथ ही डिजाइन और कीमत को लेकर भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे एफोर्डेबल प्रीमियम सेगमेंट में उतारा जा सकता है.
याद के तौर पर बता दें Oppo Reno और Reno 10x Zoom को भारत में क्रमश: 32,990 रुपये और 39,990 रुपये में उतारा गया था. ऐसे में अगले ओप्पो रेनो स्मार्टफोन्स को भी इसी कीमत के आसपास उतारा जा सकता है. ताकि ये फोन्स OnePlus 7 सीरीज और Honor 20 सीरीज से मुकाबला कर सकें.
संभावनाएं ये भी जताई जा रही हैं कि अगले ओप्पो रेनो स्मार्टफोन्स को बनाने में ओप्पो के हैदराबाद R&D सेंटर की मुख्य भूमिका हो सकती है. कुछ समय पहले ये रिपोर्ट भी सामने आई थी कि VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को हैदराबाद सेंटर में ही डेवलप किया गया था. इस टेक्नोलॉजी का उपयोग रेनो सीरीज के साथ-साथ Realme 3 Pro और Realme X जैसे स्मार्टफोन्स में भी किया गया है.
अगर ओप्पो रेनो स्मार्टफोन्स के लॉन्चिंग की बात दिवाली से पहले की है तो संभव है कि इसे अक्टूबर के महीने में उतारा जा सकता है. हाल ही में एक रिपोर्ट भी सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि ओप्पो दिवाली तक भारत में 5-6 स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकता है.