Advertisement

Nokia 1 पर Jio दे रहा है 2200 रुपये का कैशबैक, 60 GB ज्यादा डेटा

एचएमडी ग्लोबल और रिलायंस जियो ने पार्टनर्शिप की है जिसके तहत Nokia 1 खरीदने पर आपको 2200 रुपये का कैशबैक मिलेगा. यह ऑफर नए और पुराने दोनों तरह के जियो कस्टमर्स के लिए है. लेकिन जान लीजिए क्या हैं और शर्तें..

Nokia 1 Nokia 1
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

एचएमडी ग्लोबल ने कुछ दिन ही पहले भारत में अपना सबसे सस्ता एंड्रॉयड स्मार्टफोन Nokia 1 लॉन्च किया है. यह Android Go स्मार्टफोन है जिसमें Android Oreo Go Edition लॉन्च किया है. इसकी कीमत 5,499 रुपये है. लेकिन अगर आप रिलायंस जियो यूजर हैं तो इसे आप 3,299 की इफेक्टिव कीमत के साथ खरीद सकते हैं.

एचएमडी ग्लोबल और रिलायंस जियो ने पार्टनर्शिप की है जिसके तहत Nokia 1 खरीदने पर आपको 2200 रुपये का कैशबैक मिलेगा. यह ऑफर नए और पुराने दोनों तरह के जियो कस्टमर्स के लिए है. अगर आप Nokia 1 खरीदते हैं और पहली बार इसमें जियो सिम लगाते हैं तो आप इस ऑफर के लिए योग्य हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि Nokia 1 भारत में ऑफलाइन रिटेल स्टोर में उपलब्ध है. इस ऑफर को पाने के लिए Nokia 1 में जियो सिम लगा कर 198 या 299 रुपये का रिचार्ज करना होग. 198 रुपये में 58GB डेटा मिलता है जबकि 299 रुपये में 84GB डेटा मिलता है.  

रिचार्ज करने से पहले सिम को Nokia 1 में लगाकर ऐक्टिवेट करना होगा अगर ऐसा नहीं करते हैं तो आपके य कैशबैक ऑफर नहीं मिलेगा. इसके अलावा इस ऑफर के लिए आपको जियो प्राइम सब्सक्राइबर होना होगा. पहले रिचार्ज पर 50 रुपये क्रेडिट किया जाएगा जिसे आप आगे रिडीम कर सके हैं. ऐसे 44 बार 50-50 रुपये का वाउचर मिलेगा. इस कैशबैक ऑफर की वैलिडिटी 28 मार्च से 31 मार्च 2022 तक है, इसलिए तक बत किए गए हर 198 या 299 रुपये के हर रिचार्ज पर कैशबैक मिलेगा.

Advertisement

हर 198  या 299 रुपये के रिचार्ज पर आपको 10GB एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा हालांकि यह सिर्फ 10 रिचार्ज तक ही है और इसे 27 मार्च 2018 से लेकर 31 मार्च 2019 के अंदर ही कराना होगा. 48 घंटे में एक्स्ट्रा डेटा आपके अकाउंट में ऐड कर दिया जाएगा. कैशबैक के तौर पर जो वाउचर मिलेंगे उससे आप सिर्फ रिचार्ज ही करा सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement