Advertisement

Nokia 1 Plus: फर्स्ट लुक, जानें कैसा है ये ‘सस्ता’ स्मार्टफोन

Aaj Tak Tech In Barcelona Nokia 1 Plus यहां जानें Nokia 1 Plus इस्तेमाल में कैसा है और इसकी खूबियां क्या-क्या हैं.

Nokia 1 Plus Nokia 1 Plus
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST

Nokia 1 Plus ये स्मार्टफोन, प्योर एंट्री लेवल है. इसे कंपनी ने बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान शोकेस के लिए रखा है. कंपनी का मकसद इस इसके साथ फर्स्ट टाइम स्मार्टफोन यूजर्स को अट्रैक्ट करना हो सकता है.

इस स्मार्टफोन को हमने कुछ समय तक के लिए यूज किया है और इस आधार पर बताते हैं कि इसमें क्या खास है और इसकी कमियां क्या हैं.

Advertisement

इस स्मार्टफोन को देखते ही पहली चीज जो मन में आएगी, ये ब्राइट है. फोन के कलर्स ब्राइट हैं और इसका रेड कलर वेरिएंट भी है. फोन में हेडफोन जैक है और इसमें कंपनी ने इसके नीचे की तरफ वर्टिकल स्पीकर्स का सेटअप लगाया है.

पहले स्मार्टफोन की बैटरी खुद से निकाली जा सकती थी. रीमूवेबल बैटरी वाले स्मार्टफोन्स का जमाना खत्म. लेकिन नहीं, इस स्मार्टफोन में रिमूवेबल बैटरी दी गई है. इसे आप निकाल सकते हैं और पहले के नोकिया फोन्स की तरह ही बदल भी सकते हैं.

इस फोन की डिस्प्ले से ज्यादा उम्मीद नहीं कर सकते हैं, क्योंकि ये एंट्री लेवल डिवाइस है. लेकिन इस प्राइस रेंज के हिसाब से ये ठीक है.

अब बात करते हैं इसके कैमरे की. इसमें 8 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए भी एक ही कैमरा है जो 5 मेगापिक्सल का है.

Advertisement

हमने इसका कैमरा यूज किया. कह सकते हैं कि डिसेंट फोटोज क्लिक होती हैं. लेकिन फिर भी इसे और इंप्रूव किया जा सकता था, चूंकि भारत में इसकी कीमत का ऐलान नहीं हुआ है, इसलिए अभी नहीं कहा जा सकता कुछ. हमने जहां इसका कैमरा टेस्ट किया वहां अच्छी रौशनी है. इसलिए तस्वीरें डीसेंट आई हैं. सेल्फी के लिए इसमें 5  मेगापिक्सल का सेंसर है और सेल्फी वीजीए क्वॉलिटी से अच्छी आती है.

अब बैटरी की बात करें तो यहां हम इसके बैकअप की टेस्टिंग तो नहीं कर सकते हैं. लेक्न कंपनी का दावा है कि की यह दमदार बैकअप देगी. इसमें 2500 mAh की बैटरी है. कंपनी का दावा है कि इसे फुल चार्ज करके लगातार 83 घंटे तक बात कर सकते हैं.

परफॉर्मेंस की बात करें तो ये एवरेज है. एक बात और बता दें कि अगर आप इस स्मार्टफोन में लाइट ऐप्स यूज करेंगे तो ये काफी स्मूद होंगे. लेकिन ये फोन हेवी ऐप्स चलाने या गेमिंग के लिए नहीं बना है. एक साथ पचास ऐप खोल कर काम नहीं कर सकते हैं.

कुल मिला कर भारत में इस स्मार्टफोन की प्राइस ही ये तय करेगी कि ये स्मार्टफोन कैसा है. क्योंकि यूज करने, होल्ड करने में और परफॉर्मेंस कैमरा- ये सारी चीजें तो ठीक हैं. लेकिन हमने क्विक रिव्यू इस आधार पर दिया है कि ये एंट्री लेवल स्मार्टफोन होगा. कीमत अगर थोड़ी भी ज्यादा हुई तो नोकिया के इस फोन के लिए मार्केट में मुश्किल हो सकती है. इसलिए कंपनी को आक्रामक कीमतों के साथ इसे भारत लाना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement