Advertisement

1.13 लाख का Nokia 3310, क्या खास है इसमें

Caviar ने इस Nokia 3310 की कीमत लगभग 1,700 डॉलर( 1,13,200 रुपये) रखा है. इस हैंडसेट के होम बटन में रूसी फेडरेशन का Coat of arms बना हुआ है.

Caviar Nokia 3310 Supremo Putin Caviar Nokia 3310 Supremo Putin
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

Nokia 3310 का नाम सुनते ही आपके मन में एक ऐसे फोन की तस्वीर आती है जिसकी कीमत 2 या 3 हजार रुपये होंगी. हाल ही में नोकिया ने Nokia 3310 का नया अवतार भी लॉन्च किया है जिसकी कीमत भी लगभग 3,500 रुपये तक होंगी. लेकिन इस हैंडसेट का एक ऐसा वैरिएंट भी है जिसकी कीमत 1 लाख रुपये है.

Advertisement

रूस की एक कंपनी Caviar ने Nokia 3310 का एक प्रीमियम वैरिएंट डिजाइन किया है जिसमें गोल्ड और टाइटैनियम के मेटेरियल लगे हैं. खास बात ये है कि इसके पीछे रूस के प्रेसिडेंट व्लादमीर पुतिन के चेहरा बनाया गया है. इसके साथ ही रूस के नेशनल ऐंथेम की की एक लाइन लिखी हुई है.

इस खास महंगे और प्रीमियम वैरिएंट को Nokia 3310 Supremo Putin वैरिएंट का नाम दिया गया है.

रुस की कंपनी Caviar समय समय पर प्रीमियम स्मार्टफोन्स लॉन्च करती रहती है. इस फर्म मे नोकिया 3310 के इस पुतिन वैरिएंट के कई मॉडल लॉन्च किए हैं. जाहिर है यह नोकिया का हैंडसेट है इसलिए इस वैरिएंट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है.

Caviar ने इस Nokia 3310 की कीमत लगभग 1,700 डॉलर( 1,13,200 रुपये) रखा है. इस हैंडसेट के होम बटन में रूसी फेडरेशन का Coat of arms बना हुआ है.

Advertisement

गौरतलब है कि मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान नोकिया की स्वामित्व वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने Nokia 3310 लॉन्च किया है और रिपोर्ट्स के मुताबिक यह जून से पहले भारत में भी लॉन्च हो जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement