Advertisement

भारत में जल्द लॉन्च होगा Nokia का चार कैमरों वाला ये स्मार्टफ़ोन

Nokia 5.3 भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है. इसे कंपनी ने ग्लोबल लॉन्च पहले ही किया है. इस फोन में चार रियर कैमरे हैं और ये मिड रेंज्ड स्मार्टफोन है.

Nokia 5.3 Nokia 5.3
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

भारत में नोकिया जल्द ही एक नया स्मार्टफ़ोन लॉन्च करने की तैयारी में है. रिपोर्ट के मुताबिक़ HMD Global भारत में Nokia 5.3 लॉन्च करेगी. इस फ़ोन को मार्च में ही ग्लोबल लॉन्च किया गया था. हाल ही में ये फ़ोन नोकिया इंडिया की वेबसाइट पर दिखा था.

HMD Global के पास नोकिया फ़ोन्स बनाने का लाइसेंस है कंपनी ने इसका टीज़र भी जारी किया है. हालांकि इस फ़ोन के लॉन्च की तारीख़ नहीं बताई गई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि ये स्मार्टफ़ोन इसी महीने लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement

इस स्मार्टफ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.55 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी जाएगी. इस स्मार्टफ़ोन में Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर दिया जाएगा और इसे चार्कोल, स्यान और सैंड कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा.

Nokia 5.3 में Android 10 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा. इस फ़ोन की इंटर्नल मेमोरी 64GB होगी और माइक्रो एसडी कार्ड के ज़रिए इसे 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस फ़ोन में 4,000mAh की बैटरी दी जाएगी.

Nokia 5.3 में चार रियर कैमरे होंगे जिनमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा. दूसरा 5 मेगापिक्सल का होगा, जबकि तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का होगा. एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी दिया जाएगा.

इस स्मार्टफ़ोन में साइड माउंटेड फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और गूगल असिस्टेंट के लिए डेडिकेटेड की दिया गया है. इसमें हेडफ़ोन जैक और यूएसबी टाइप सी कनेक्टिविटी दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement