Advertisement

ट्रिपल रियर कैमरे के साथ Nokia 6.2 भारत में लॉन्च, कीमत 15,999 रुपये

भारत में पिछले महीने Nokia 7.2 को लॉन्च करने के बाद अब कंपनी ने Nokia 6.2 को भी भारतीय बाजार में उतारा है.

Nokia 6.2 Nokia 6.2
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

  • Nokia 6.2 की बैटरी 3,500mAh की है
  • Nokia 6.2 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है.

HMD ग्लोबल ने भारत में Nokia 6.2 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने पिछले महीने IFA 2019 के दौरान  Nokia 6.2 और Nokia 7.2 को पेश किया था. भारत में पिछले महीने Nokia 7.2 को लॉन्च करने के बाद अब कंपनी ने Nokia 6.2 को भी भारतीय बाजार में उतारा है. भारत में इस डिवाइस की लॉन्चिंग का टीजर सबसे पहले Amazon ने जारी किया था और अब इसे कीमत के साथ लिस्ट भी कर दिया गया है. ये स्मार्टफोन Nokia 7.2 के मुकाबले थोड़ा सस्ता है.

Advertisement

Amazon लिस्टिंग के मुताबिक Nokia 6.2 के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इसकी सेल शुरू भी की जा चुकी है. ध्यान देने वाली बात ये है कि फोन के केवल सिरेमिक ब्लैक कलर वर्जन को ही लिस्ट किया गया है. हालांकि आइस कलर वेरिएंट को भी जल्द ही रिलीज किए जाने की पूरी उम्मीद है.

ऐमेजॉन पर Nokia 6.2 के लिए कई ऑफर्स को भी लिस्ट किया गया है. HDFC बैंक डेबिट कार्ड होल्डर्स 2,000 रुपये का कैशबैक प्राप्त कर पाएंगे. साथ ही ग्राहक पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर 10,100 रुपये तक की छूट का फायदा भी उठा सकते हैं. Nokia 6.2 को Nokia 7.2 के साथ IFA 2019 में लॉन्च किया गया था. Nokia 7.2 पहले से ही भारत में सेल में है.

Advertisement

Nokia 6.2 के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है. इसमें HDR10 सपोर्ट और गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ 6.3-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है. वहीं इसकी बैटरी 3,500mAh की है.

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 16MP का है. वहीं बाकी दो कैमरे 5MP और 8MP के हैं. सेल्फी के लिए कंपनी ने इसमें 8MP का कैमरा शामिल किया है. Nokia 6.2 की इंटरनल मेमोरी 64GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement