
ट्रिपल रियर कैमरे के साथ Nokia 7.2 और Nokia 6.2 को लॉन्च कर दिया है. मंगलवार को बर्लिन के IFA टेक फेयर में नोकिया ब्रांड लाइसेंसी HMD ग्लोबल ने दो नए फोन्स को लॉन्च किया. ये दोनों ही फोन्स गूगल के एंड्रॉयड वन प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हैं. दो नए स्मार्टफोन्स के अलावा कंपनी ने कुछ नए फीचर फोन्स और नोकिया पावर ईयरबड्स को भी लॉन्च किया है.
HMD ग्लोबल ने यूरोप के लिए Nokia 6.2 की कीमत EUR 199 (लगभग 15,800 रुपये) रखी है. इसे सिरेमिक ब्लैक और आइस कलर ऑप्शन में सेल किया जाएगा. वहीं Nokia 7.2 की कीमत EUR 299 (लगभग 23,653 रुपये) रखी गई है. इसे ग्राहक सियान ग्रीन, चारकोल और आइस कलर ऑप्शन्स में खरीद पाएंगे. फिलहाल भारत में इनकी उपलब्धता और कीमत के संदर्भ में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
Nokia 6.2 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है और इसमें HDR10 सपोर्ट और गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ 6.3-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर मिलेगा. इसकी बैटरी 3,500mAh की है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में 16 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर और 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए यहां 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है और कार्ड की मदद से इसे 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 और USB टाइप-सी पोर्ट दिया गया है.
Nokia 7.2 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है और इसमें भी HDR10 सपोर्ट और गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ 6.3-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में 6GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी बैटरी 3,500mAh की है.
फोटोग्राफी के लिए यहां भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. Nokia 7.2 के इस सेटअप में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर और 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए यहां 20 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है. कार्ड की मदद से इसे 512GB तक बढ़ाया जा सकता है.