
Nokia के कुछ स्मार्टफोन्स पर Amazon और फ्लिपकार्ट पर छूट दी जा रही है. ग्राहक Nokia 9 PureView को 46,960 रुपये में खरीद सकते हैं. इस कीमत में ग्राहक 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को खरीद पाएंगे. HMD ग्लोबल ने इस फोन को 49,999 रुपये में लॉन्च किया था. इसी तरह फ्लिपकार्ट पर Nokia 8.1 के 4GB/64GB वेरिएंट की बिक्री 14,499 रुपये में हो रही है.
ऐमेजॉन इंडिया की साइट पर Nokia 7.2 की बिक्री 17,459 रुपये में हो रही है. इस कीमत में ग्राहक 6GB/64GB वेरिएंट को खरीद पाएंगे. NokiaPowerUser ने सबसे पहले इसके बारे में जानकारी दी थी. साथ ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर Nokia 6.2 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज को 14,349 रुपये में सेल किया जा रहा है. आपको बता दें इन कीमतों में बदलाव संभव है.
Nokia 8.1 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.18-इंच प्योरडिस्प्ले IPS LED पैनल, स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, 128GB इंटरनल मेमोरी, रियर में 12MP और 13MP के दो कैमरे और सेल्फी के लिए 20MP कैमरा दिया गया है.
Nokia 7.2 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.3-इंच FHD+ डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, 6GB तक रैम, 128GB तक स्टोरेज, 3,500mAh बैटरी, फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट में सेल्फी के लिए 20MP कैमरा दिया गया है.
Nokia 9 PureView के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसके रियर में 12MP के 5 कैमरे, 5.99-इंच pOLED डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 3,320mAh की बैटरी दी गई है.
Nokia 6.2 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.3-इंच LCD डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर, 16MP प्राइमरी कैमरे के साथ रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप और 3,500mAh की बैटरी दी गई है.