Advertisement

Carl Zeiss लेंस के साथ आएगा Nokia 8, तस्वीरें हुई हैं लीक

रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों रियर कैमरे 13 मेगापिक्सल के होंगे और जाहिर है इसमें Carl Zeiss ऑप्टिक्स होंगे जो इसे बेहकर बनाएंगे. Nokia 8 में 5.3 इंच की क्वॉड एचडी डिस्स्ले के साथ स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है.

Nokia 8 की कथित तस्वीर Nokia 8 की कथित तस्वीर
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

नोकिया ने भारत में अपने तीन एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. अब बारी है अगले फ्लैगशिप की. यह Nokia 8 होगा जो कई मायनों में महत्वपूर्ण भी होगा. एचएडी ग्लोबल इस स्मार्टफोन में Carl Zeiss लेंस यूज करेगी.

आपको याद होगा नोकिया अपने पुराने फ्लैगशिप मोबाइल फोन में ये लेंस यूज करती रही है. हाल ही में कंपनी ने Carl Zeiss के साथ पार्टनर्शिप का ऐलान किया था. खबर है कि कंपनी Nokia 8 को 31 जुलाई को लॉन्च करेगी. 

Advertisement

ट्विटर यूजर इवान ब्लास ने एक तस्वीर ट्वीट करके दावा किया है कि यही Nokia 8 है. इस डुअल कैमरा सेटअप देखा जा सकता है. डुअल कैमरा सेटअप वर्टिकल है.  अब लगभग सभी कंपनियां अपने फ्लैगशिप डिवाइस में डुअल कैमरा दे रही हैं, इसलिए इसमें डुअल कैमरा मिलना संभव है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों रियर कैमरे 13 मेगापिक्सल के होंगे और जाहिर है इसमें Carl Zeiss ऑप्टिक्स होंगे जो इसे बेहकर बनाएंगे. Nokia 8 में 5.3 इंच की क्वॉड एचडी डिस्स्ले के साथ स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है.

इवान ब्लास ने जो तस्वीर शेयर की है इसमें आप देख सकते हैं कि होम बटन भी दिया गया है. नेविगेशन के लिए इसमें कैपासिटिव कीज दिए जा सकते हैं.

मेमोरी वैरिएंट की बात करें तो यह दो वैरिएंट में आ सकता है. 4GB रैम या 6GB रैम के साथ 64GB इंटरनल मेमोरी हो सकती है. वेंचरबीट ने Nokia 8 की कथित ब्लू वैरिएंट तस्वीर जारी की है. यह स्मार्टफोन कुल तीन कलर वैरिएंट के साथ लॉन्च हो सकता है.

Advertisement

Nokia 8 में एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन Nougat 7.1.1 मिलेगा और ज्यादा उम्मीद है कि वो प्योर एंड्रॉयड ही होगा. इस लीक्ड फोटोज को देखकर ऐसा लगता है कि फिलहाल नोकिया सैमसंग, एलजी और शाओमी की तरह कम बेजल वाली स्क्रीन लाने की होड़ में नहीं है. क्योंकि इसमें बेजल देखा जा सकता है.

यह पहला ऐसा एंड्रॉयड स्मार्टफोन होगा जिसमें Carl Zeiss ऑप्टिक्स यूज किया गया है. फिलहाल इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement