Advertisement

भारत में आज लॉन्च हो रहे हैं Nokia 3, Nokia 5 और Nokia 6

ये तीन एंड्रॉयड स्मार्टफोन हैं- Nokia 3, Nokia 5 और Nokia 6. आज इन तीनों स्मार्टफोन की कीमतें, उपलब्धता और ऑफर्स के बारे में ऐलान होगा.

Nokia एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स Nokia एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स
Munzir Ahmad
  • ,
  • 13 जून 2017,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल आज भारत में नोकिया के तीन एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. सबसे पहले इन्हें मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान लॉन्च किया गया था. हालांकि कंपनी ने Nokia 3310 भारत में पहले ही लॉन्च कर दिया है, लेकिन ये तीनों स्मार्टफोन भारतीय बाजार के लिहाज से काफी अहम हैं. क्योंकि यही तीन स्मार्टफोन दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार में नोकिया को फिर उसकी बादशाहत कायम करने में मदद कर सकते हैं.

Advertisement

ये तीन एंड्रॉयड स्मार्टफोन हैं- Nokia 3, Nokia 5 और Nokia 6. आज इन तीनों स्मार्टफोन की कीमतें, उपलब्धता और ऑफर्स के बारे में ऐलान होगा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक Nokia 3 की कीमत लगभग 9 हजार रुपये होगी . जबकि Nokia 6 और Nokia 5 की कीमत क्रमशः 15 हजार रुपये और 11 हजार रुपये होने की उम्मीद है. हालांकि ये स्मार्टफोन अब से कुछ ही घंटों में आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च हो जाएंगे और इस दौरान हम आपको इसकी कीमतों के बारे में भी बताएंगे. इतना ही नहीं, लॉन्च होने के बाद हम आपको यह भी बताएंगे कि क्या इस प्राइस सेग्मेंट में इससे बेहतर ऑप्शन आपके पास मौजूद हैं.

Nokia 5 स्पेसिफिकेशन
नए NOKIA 5 में 5.2 इंच का फुल HD डिस्प्ले है जो गोरिल्ला ग्लास के साथ आएगा. नए फोन में 2GB रैम एंड्रायड 7.1.1 नूगट ऑपरेटिंग सिस्टम और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है. NOKIA 5 में 16GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Advertisement

Nokia 6 स्पेसिफिकेशन
Nokia 6 में गोरिल्ला ग्लास के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है. इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 430 Soc प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. डुअल सिम वाले Nokia 6 में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3000mAh का नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है.

Nokia 3 स्पेसिफिकेशन
इसमें 2GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन है जिसकी बिल्ड क्वॉलिटी काफी बेहतर है. इसमें MTK क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है. इसका बैक एल्यूमिनियम और पॉलिकार्बोनेट का बना है जो इसे प्रीमियम टच देता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement