Advertisement

Nokia फिर से: दूसरे एंड्रॉयड स्मार्टफोन से अलग हैं ये तीन

बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान कंपनी ने अपने स्मार्टफोन को पेश करते हुए कहा कि ये नोकिया के हैंडसेट सिर्फ स्पेसिफिकेशन्स से कहीं बढ़ कर हैं.

Nokia 3, Nokia 5, Nokia 6 Nokia 3, Nokia 5, Nokia 6
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

लगभग एक दशक बाद नोकिया एक फिर से आक्रामक तरीके से बाजार में वापसी कर चुकी है. हालांकि इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट नोकिया हैंडसेट लॉन्च करता रहा, लेकिन इस बार कंपनी एंड्रॉयड के साथ बाजार में है.

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान तीन नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन पेश किए गए हैं. अब इन तीनों के साथ कंपनी बाजार में होगी जो दूसरी कंपनियों के लिए अच्छी खबर तो बिल्कुल भी नहीं है, क्योंकि उन्हें इनसे तगड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा कंपनी ने अपने पॉपुलर हैंडसेट 3310 को दुबारा लॉन्च किया है, जो लोगों को पुराने दिन की याद दिला रहा है. कंपनी ने नोकिया के नोस्टैल्जिया को अच्छी तरह से भुनाने के काम किया है.

Advertisement

बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान कंपनी ने अपने स्मार्टफोन को पेश करते हुए कहा कि ये नोकिया के हैंडसेट सिर्फ स्पेसिफिकेशन्स से कहीं बढ़ कर हैं.

यह भी पढ़ें: नए नोकिया Nokia 3310 की वो तमाम बातें जो जानना चाहते हैं

इन्हें आसान और भरोसेमंद माना जाता है जिसे कंपनी आगे भी निभाएगी. कंपनी ने कहा है कि प्रीमियम डिजाइन सिर्फ फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए होंगे, लेकिन सभी हैंडसेट प्रीमियम फील देंगे.

इसलिए दूसरों से अलग होंगे नोकिया के तीन स्मार्टफोन्स

प्योर एंड्रॉयड
Nokia 6, Nokia 5 और Nokia 3 इन तीनों स्मार्टफोन में प्योर एंड्रॉयड दिया जाएगा . इनमें से Nokia 6 टॉप एंड डिवाइस होगा.

मिलेगा Google Assistant
तीनों हैंडसेट में Google Assistant दिया गया है जो आपकी दिन भर के कामों को आसान करने में आपकी मदद करेगा.

Advertisement

प्रीमियम टच
इन तीनों के डिजाइन में नोकिया की फील मिलती है और कम कीमत होने के बावजूद Nokia 3 प्रीमियम हैंडसेट दिखता है.

लगातार मिलेंगे सिक्योरिटी अपडेट्स
कंपनी के मुताबिक इन तीनों स्मार्टफोन्स में सिक्योरिटी के लगातार नए अपडेट्स मिलते रहेंगे. इसके अलावा इनमें लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन भी दिया गया है.

यह भी पढ़ें: लॉन्च हुआ दमदार मिड रेंज स्मार्टफोन Nokia 3

यूज करने में सिंपल
कंपनी ने इन स्मार्टफोन में हाई एंड स्पेसिफिकेशन देने के बजाए आसान यूजर इंटरफेस और डिजाइन पर ज्यादा ध्यान दिया है. क्योंकि नोकिया को उसके डिजाइन और ‘इजी टू यूज’ फैक्टर के लिए भी जाना जाता है.

आक्रामक कीमत
इन तीनों स्मार्टफोन की कीमतें भी इन्हें बाजार में मजबूत करेंगी. क्योंकि नोकिया ने इन तीनों को ही ज्यादा महंगा नहीं बनया है. उम्मीद की जा रही है कि Nokia 3 भारत में 10 हजार रुपये वाली कैटिगरी में लॉन्च हो सकता है जो यहां के बाजार के हिसाब से गेम चेंजर साबित हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement