Advertisement

बाजार में आने को तैयार नोकिया, इस साल के आखिर में आएंगे एंड्रॉयड स्मार्टफोन: रिपोर्ट

नोकिया स्मार्टफउोन बाजार में वापसी करने के लिए तैयार है, रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल के अंत तक बाजार में नोकिया के एंड्रॉयड स्मार्टफोन का ऐलान हो सकता है.

नोकिया की हो रही है वापसी नोकिया की हो रही है वापसी
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट के साथ करार खत्म होने के बाद नोकिया ने स्मार्टफोन बाजार में वापस आने का ऐलान किया है. अब नोकिया एचएमडी ग्लोबल का हिस्सा है, लेकिन कंपनी इंडिपेंडेंट काम करेगी. यानी कमोबेश नोकिया पहले की तरह ही बाजार में वापसी करने को तैयार है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक 2016 के आखिर तक नोकिया के दो हाई एंड स्मार्टफोन लॉन्च होंगे. बताया जा रहा है कि इस बार नोकिया की स्ट्रटिजी एप्पल और सैमसंग से टक्कर लेने की है जो आसान नहीं है.

Advertisement

कुछ रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि कंपनी दो स्मार्टफोन लाएगी जिनमें से एक में 5.2 इंच स्क्रीन होगी जबकि दूसरे में 5.5 इंच का डिस्प्ले होगा. आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट के साथ कंपनी ने AMOLED डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च किए थे. नोकिया के इन दो नए स्मार्टफोन्स में वाटरप्रूफ बॉडी और क्वॉल्कम स्नैपडैगन 820 प्रोसेसर होने की बात कही जा रही है.

ध्यान देने वाली बात यह है कि गूगल ने अपने नए वर्जन एंड्रॉयड यानी Android 7.0 Nougat का ऐलान कर दिया है. ऐसे में जाहिर है नोकिया अपना पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोन नए वर्जन पर ही लॉन्च करेगी. ज्यादा उम्मीद है कि इसमें स्टॉक एंड्रॉयड दिया जाए.

फिलहाल इसके हार्डवेयर के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि कंपनी के लिए बाजार में फिर अपनी साख कायम करना इतना भी आसान नहीं होगा. क्योंकि अब कई कंपनियों ने भारतीय मोबाइल बाजार में कंपटिशन को ज्यादा तगड़ा बना दिया है.

Advertisement

नोकिया को अपने नाम का फायदा मिलेगा और अगर कंपनी स्मार्टफोन के डिजाइन और सॉफ्टवेयर को ट्रेडिशन से हट कर लॉन्च करे तो बात बन सकती है. बाजार में वैसे तो अब सैकड़ों कंपनियों के स्मार्टफोन हैं, इसके बावजूद अगर पुराना नोकिया फिर एंड्रॉयड के साथ से वापस आएगा तो लोग खुद को इससे लेने से नहीं रोक सकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement