Advertisement

16GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Nubia Red Magic 5G, पढ़ें क्या है इसमें खास

Nubia Red Magic 5G Launched: चीनी स्मार्टफोन मेकर ने एक नया गेमिंग फोन लॉन्च किया है. इसमें 16GB रैम के साथ Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया गया है.

Nubia Red Magic 5G Nubia Red Magic 5G
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर Nubia ने एक नया गेमिंग स्मार्टफोन Nubia Red Magic 5G लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में हाई एंड स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं. इसे कंपनी ने हैकर ब्लैक, मार्सरेड और साइबर नियॉन कलर वेरिएंट में पेश किया गया है.

Nubia Red Magic 5G में 16GB रैम के साथ Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया गया है. इसे कंपनी ने चार वेरिएंट्स में लाया है. 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज, 12GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज, 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज और 16GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज दी गई है.

Advertisement

Nubia Red Magic 5G में 6.65 इंच की AMOLED फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ 144Hz अल्ट्रा हाई रिफ्रेश रेट दिया गया है. टच रिपोर्टिंग रेट 250Hz की है. इसमें ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया गया है.

Nubia Red Magic 5C में Android 10 बेस्ड Magic OS दिया गया है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,500mAh की है और इसके साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है.

कंपनी ने दावा किया है कि इसमें एयर कूल्ड फास्ट चार्जिंग भी दिया गया है. Nubia के मुताबिक इस स्मार्टफोन को दिए गए फास्ट चार्जर से सिर्फ 15 मिनट में 56% चार्ज हो जाएगा.

यह भी पढ़ें - CORONAVIRUS: आपका फोन टॉयलेट सीट से भी गंदा, ऐसे करें सैनिटाइज

Nubia Red Magic 5G में दिए गए कैमरों की बात करते हैं. इस स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है और यहां Sony IMX686 प्रोसेसर दिया गया है.

Advertisement

दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल है. इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है. इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Nubia Red Magic 5G में कनेक्टिविटी के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर सहित हेडफोन जैक और 5G कनेक्टिविटी दी गई है. इस स्मार्टफोन में 55W एयर कूल्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. ये स्मार्टफोन Android 10 बेस्ड है.

भारत में फिलहाल ये स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया गया है और चीन में इसकी शुरुआती कीमत CNY 3799 (लगभग 40,300 रुपये) है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement