Advertisement

भारत में 2020 तक 73 करोड़ इंटरनेट यूजर्स होंगे : रिपोर्ट

'फ्यूचर ऑफ इंटरनेट इन इंडिया' की रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन के बाद इंटरनेट का सबसे अधिक इस्तेमाल भारत में ही होता है.

भारत में लगातार बढ़ रहे हैं इंटरनेट यूजर्स भारत में लगातार बढ़ रहे हैं इंटरनेट यूजर्स
Munzir Ahmad/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

भारत में 2020 तक 73 करोड़ लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे होंगे. इसका इस्तेमाल ई-कॉमर्स, और वित्तीय प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में बढ़ जाएगा. एक नई रिपोर्ट में बुधवार को इसका खुलासा किया गया. सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की शीर्ष संस्था नैसकॉम द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया है, 'दुनिया भर में इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की संख्या साल 2020 तक बढ़कर चार अरब 17 करोड़ हो जाने की उम्मीद है.

Advertisement

'फ्यूचर ऑफ इंटरनेट इन इंडिया' की रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन के बाद इंटरनेट का सबसे अधिक इस्तेमाल भारत में ही होता है.

नैसकॉम के अध्यक्ष आर. चंद्रशेखर ने कहा, 'भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या अमेरिका से पहले ही ज्यादा हो चुका है. यह अभी दुनिया भर में दूसरे नंबर पर है. हमलोग जिस तरह से काम करते हैं, सामाजिक तौर पर एक-दूसरे से बातचीत करते हैं और आम तौर पर जीवन जीते हैं, उसमें बदलाव लाकर इंटरनेट हमारे युग का सबसे बड़ी गड़बड़ी करने वाला बन गया है'

रिपोर्ट में कहा गया है कि ई-कॉमर्स के जरिए होने वाले लेनदेन का 70 फीसदी मोबाइल फोन के जरिए ही होगा.

इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इंटरनेट के नए इस्तेमाल करने वालों में 75 प्रतिशत उपभोक्ता डेटा का इस्तेमाल स्थानीय भाषाओं में करेंगे और भारत सबसे तेजी से बढ़ता हुआ इंटरनेट बाजार बना रहेगा.

Advertisement

उम्मीद है कि वर्ष 2020 तक इंटरनेट देश के दूरवर्ती हिस्सों तक पहुंच बना लेगा. इस तरह यह हर आदमी के लिए और अवसर प्रदान करने में सहायता कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement