Advertisement

CONFIRM: 20 जून को लॉन्च होगा OnePlus 5

OnePlus ने जानकारी दी है कि OnePlus 5 को 20 जून को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा.

20 जून को लॉन्च होगा OnePlus 5 20 जून को लॉन्च होगा OnePlus 5
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2017,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

पिछले कुछ दिनों से लगभग हर दिन ये हुआ कि OnePlus 5 को लेकर कभी लीक हुई खबरों आती रहीं या कुछ अफवाहें भी सामने आईं. इस फोन की लॉन्चिंग से लेकर इसके कैमरे और डिजाइन तक सारी जानकारी सामने आती रहीं. लेकिन अब इसकी सारी जानकारी आधिकारिक तौर पर जल्द ही आपके सामने आने वाली हैं. क्योंकि कंपनी ने जानकारी दी है कि इसे 20 जून को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जा रहा है.

Advertisement

कंपनी इसकी लॉन्चिंग का लाइव प्रसारण करेगी. कंपनी दुनियाभर के कुछ जगहों पर अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए पॉप अप इवेंट भी ऑर्गेनाइज करेगी. कंपनी के वेबसाइट पर इस इवेंट को लेकर जानकारी भी साझा की गई है.

OnePlus ने नए स्मार्टफोन के लिए एक स्पेशल लैंडिंग पेज भी तैयार किया है, जहां आप OnePlus 5 से जुड़ी एक्सक्लूसिव जानकारियों के लिए अपना ई-मेल आई डाल सकते हैं.

पिछली जानकारियों के मुताबिक, आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन के बैक में वर्टिकल डुअल कैमरा सेटअप होगा साथ ही इसके डिस्प्ले में करीब-करीब बिना बेजेल वाला डिजाइन होगा. LED फ्लैश बैक में ही डुअल कैमरा सेटअप के अंदर होगा. इसके अलावा फिंगप्रिंट सेंसर फ्रंट में होम बटन के भीतर ही होगा.

इसके अलावा OnePlus 5 में भारत में पहली बार किसी स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया जाएगा. दूसरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.5-इंच QHD (1440x2560 पिक्सल) डिस्प्ले और 64GB इंटरनल स्टोरेज होगा जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement