Advertisement

22 जून को भारत में लॉन्च हो रहा है OnePlus 5, अमिताभ बच्चन कर रहे हैं प्रचार

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच के दौरान लगातार OnePlus 5 का विज्ञापन देखने को मिला जिसमें अमिताभ बच्चन भी नजर आए. इस ऐड में वो एक बॉक्स में देख रहे हैं और पूछ रहे हैं की यह लॉन्च कब हो रहा है.

OnePlus 5 के विज्ञापन में अमिताभ बच्चन OnePlus 5 के विज्ञापन में अमिताभ बच्चन
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2017,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

पॉपुलर हुआ. इसके बाद लगातार कंपनी ने नए स्मार्टफोन से कस्टमर्स को कुछ नया जरूर दिया है. अब बारी है इसके अगले फ्लैगशिप OnePlus 5 स्मार्टफोन की.

22 जून को भारत में OnePlus का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 5 लॉन्च हो रहा है. बॉलीवुड ऐक्टर अमिताभ बच्चन को कंपनी ने पहले से ही ब्रांड ऐम्बेस्डर बनाया है. चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच के दौरान लगातार OnePlus 5 का विज्ञापन देखने को मिला जिसमें अमिताभ बच्चन भी नजर आए. इस ऐड में वो एक बॉक्स में देख रहे हैं और पूछ रहे हैं की यह लॉन्च कब हो रहा है. जाहिर है बॉक्स में OnePlus 5 ही होगा, लेकिन OnePlus 5 का डिजाइन किसी से छुपा नहीं है.

इसी बीच यह भी खबर आ रही है कि इस स्मार्टफोन की कीमतें भी लीक हो गई हैं. एक स्क्रीनशॉट लीक हुआ है जिसमें लिखा है कि यह अमेजॉन एक्क्लूसिव होगा. इसमें इसके दो वैरिएंट दिख रहे हैं . पहले में 6GB रैम के साथ 64GB की मेमोरी है जबकि दूसरे में 8GB रैम के साथ 128GB रैम है.  यहां इनकी कीमत क्रमशः 23,999  रुपये और 37,999  रुपये लिखी है. इस तस्वीर के मुताबिक इसकी बिक्री 22 जून के शाम 4.30 बजे से शुरू होगी.

आधिकारिक तस्वीरों से लेकर लीक्ड तस्वीरों से साफ हो चुका है कि यह स्मार्टफोन कैसा होगा. इसमें दो रियर कैमरे देखे जा सकते हैं और इस वजह से यह iPhone 7 Plus से मिलता जुलता दिख रहा है. लेकिन इन सब के बावजूद अगर विज्ञापन में अमिताभ बच्चन बॉक्स को देख कर चौंक रहे हैं तो शायद कंपनी इस स्मार्टफोन में सिर्फ दमदार स्पेसिफिकेशन के अलावा कुछ अलग देने की तैयारी में है.

विज्ञापन को ध्यान से देखें तो इसमें पूरा स्मार्टफोन दिखाई दे रहा है ऐसे में बॉक्स को देखकर अमिताभ बच्चन का चौंक जाना कुछ खास फीचर की तरफ इशारा करता है.

कंपनी के फाउंडर ने यह साफ कर दिया है कि OnePlus 5 फुल एचडी डिस्प्ले के साथ लॉन्च होगा . हालांकि इसका पैनल एमोलेड होगा या नहीं इसके बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी जा सकती है.

इवन ब्लास के मुताबिक OnePlus 5 के अमेजॉन प्रोडक्ट पेज के सोर्स कोड से यह बात सामने आई है कि इसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी होगी. हालांकि इससे पहले तक 6GB रैम की खबरें आती रही हैं.

कंपनी के सीईओ ने OnePlus 5 से कम रौशनी में क्लिक की गई फोटोज शेयर की हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके रियर में 16 मेगापिक्सल के दो कैमरे होंगे.

डिजाइन की बात करें तो यह iPhone 7 Plus जैसा लग रहा है. कंपनी की तरफ से एक वीडियो टीजर जारी किया गया है जिसमें OnePlus 3T को मिले फीडबैक दिखाए गए हैं. इसमें बताया गया है कि 3T के बाद 5 स्टार वाला स्मार्टफोन आ रहा है.

कीमतों की बात करें तो जाहिर है यह कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है तो सस्ता नहीं होगा. OnePlus 3T कंपनी का मौजूदा फ्लैगशिप है जिसकी कीमत 30 हजार रुपये है. ऐसे में OnePlus 5 की कीमत इससे ज्यादा होगी. फिनलैंड की एक वेबसाइट ने इस स्मार्टफोन को 550 यूरो में दर्ज किया है. हम ऐसा उम्मीद करते हैं की बारत में इसकी कीमत 35 हजार से 40 हजार रुपये के बीच होगी.

बहरहाल अब से दो दिन में यह लॉन्च हो जाएगा जिसके बाद हम इसके बारे में आपको डीटेल से बताएंगे और वीडियो के जरिए समझाएंगे कि क्या यह OnePlus के फैंस के उम्मीदों पर खरा उतरा है या नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement