Advertisement

OnePlus 5th एनिवर्सरी सेल– OnePlus 7T, 7 Pro और TV पर भारी डिस्काउंट

OnePlus के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स और टीवी पर डिस्काउंट मिल रहा है. 5वीं सालगिरह के मौके पर ऐमोजॉन इंडिया पर इस सेल की शुरुआत हो रही है. 

Representational Image Representational Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

  • OnePlus के स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट.
  • कंपनी Smart TV पर भी 4000 रु. की छूट दे रही है.

One Plus ने  Anniversry Sale का ऐलान किया है. ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India और One Plus ने 5th Anniversary सेलेब्रेशन ऑफर की शुरुआत की है. इस दौरान हाल में लॉन्च हुए OnePlus 7T, One Plus 7 Pro सहित OnePlus TV पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. सेल की शुरुआत  25 नवंबर यानी आज से है और ये 2 दिसंबर तक चलेगी.  

Advertisement

OnePlus 7T और OnePlus 7 Pro में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है.  OnePlus 7 Pro में Qualcomm Snapdragon 855 प्रोसेसर दिया गया है. जबकि OnePlus 7T में Snapdragon 855 Plus प्रोसेसर है. कैमरा मॉड्यूल लगभग एक जैसे ही हैं, लेकिन डिस्प्ले में फर्क है. OnePlus 7 Pro की डिस्प्ले OnePlus 7T के मुकाबले बेहतर है.  

OnePlus 7T और OnePlus 7 Pro पर  डिस्काउंट

सबसे पहले बात करें OnePlus के लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus 7T की. ये स्मार्टफोन 37,999 रुपये में लॉन्च किया गया था.  इसे इस सेल में आप 34,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

OnePlus 7 Pro की बात करें तो इस स्मार्टफोन को डिस्काउंट के बाद 39,999 रुपये में खरीद सकते हैं. 6GB रैम और 128GB वेरिएंट ऑप्शन की कीमत 44,999 रुपये है. 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये है, लेकिन सेल के दौरान आप इसे 42,999 रुपये में खरीद पाएगे.  

Advertisement

OnePlus TV पर भी ऑफर है. ऐमेजॉन इंडिया वेबसाइट पर OnePlus Q1 55 इंच स्मार्ट टीवी पर डिस्काउंट है. इसकी कीमत 69,889 रुपये है, जबकि Q1 TV Pro की कीमत 99,899 रुपये है. एचडीएफसी कार्ड डिस्काउंट के तौर पर इन  5000 रुपये तक की छूट मिल रही है.

एडिशनल ऑफर के तौर पर कस्टमर्स को एक्स्सट्रा 1500 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक मिल सकता है. अगर आपके पास HDFC बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड है तो  आप भी इस ऑफर का फायदा ले सकते हैं. हालांकि OnePlus 7 Pro पर 3000 रुपये का तक का कैशबैक मिल सकता है.

.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement