Advertisement

OnePlus 7 , 7 Pro की कुछ बातें लॉन्च से पहले लीक हुई हैं

OnePlus 7, OnePlus 7 Pro इस बार चीनी स्मार्टफोन मेकर दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन लेकर आ रही है. लेकिन OnePlus 7 Pro के भी तीन वेरिएंट लॉन्च किए जा सकते हैं.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus ने अगले फ्लैगशिप लॉन्च की तारीख का ऐलान कर दिया है. 14 मई को ये स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा. लेकिन इस बार कंपनी एक नहीं बल्कि दो स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी में है. OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro ये दो स्मार्टफोन्स होंगे जिन्हें कंपनी 14 मई को लॉन्च करेगी.

कुछ समय से इन स्मार्टफोन्स के बारे में कुछ जानकारियां लीक होती आई हैं. कंपनी ने खुद भी इस फोन की कई जानकारियां शेयर की हैं. ताजा लीक के मुताबिक OnePlus 7 Pro तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा. एक वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल मेमोरी दी जाएगी, जबकि दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 256GB की मेमोरी दी जाएगू. तीसरा वेरिएंट चौंकाने वाला हो सकता है जिसमें 12GB रैम के साथ 256GB की मेमोरी होगी.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार कंपनी का फ्लैगशिप पिछले किसी भी वन प्लस के फ्लैगशिप से महंगा होगा. लेकिन Pete Lau के रिप्लाई से कुछ और ही कहानी लगती है.

चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर एक यूजर ने पूछा कि OnePlus 7 pro की कीमत 5000 युआन होगी या नहीं. इसके रिप्लाई में OnePlus CEO Pete Lau ने कहा कि यह काफी होगा. यानी 5000 युआन को रुपये में तब्दील करें तो 52000 रुपये होते हैं. यानी OnePlus 7 Pro की  शुरुआती कीमत 50 हजार रुपये हो सकती है.

OnePlus 7, 7 Pro के स्पेसिफिकेशन्स लीक की बात करें तो OnePlus 7 Pro में 6.7 इंच की sAMOLED डिस्प्ले दी जाएगी. इसके अलावा इसमें Qualcomm Snapdragon 855 प्रॉसेसर दिया जाएगा. पॉप अप सेल्फी कैमरा होगा और उम्मीद है कर्व्ड डिजाइन होगा. इसके साथ ही एक मॉडल 5G सपोर्ट वाला होगा इस बात की भी पूरी उम्मीद है.

रियर पैनल पर तीन कैमरे दिए जाएंगे, डिस्प्ले पर कोई नॉच नहीं होगी. डिस्प्ले Galaxy S10 जैसी कर्व्ड होगी. टॉप के स्पेक्स होंगे, Android 9 Pie बेस्ड कस्टम ओएस दिया जाएगा. इस फोन में अलग और ग्राउंड ब्रेकिंग क्या होगा फिलहाल नहीं पता है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement