Advertisement

OnePlus 7 लीक – अब तक ये जानकारियां आई हैं सामने

OnePlus 7 में क्या होगा खास, दूसरों से कैसे अलग होगा - इस तरह के सवाल आपके मन में होंगे. कुछ चीजें साफ हैं, लेकिन कुछ फीचर्स लीक से सामने आ रहे हैं.

OnePlus 7 रेंडर OnePlus 7 रेंडर
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus अगले कुछ महीनों में अपना अगला फ्लैगशिप OnePlus 7 लॉन्च करेगी. अब इससे पहले हमेशा की तरह इस स्मार्टफोन्स से जुड़ी लीक्ड तस्वीरें और खबरें आने शुरू हो गए हैं. अब तक कंपनी ने आधाकिरिक तौर पर कोई ऐलान नहीं किया है न ही इसका कोई टीजर सामने आया है.

One Plus का नया लीक एक कवर मैनुफैक्चर करने वाली कंपनी की तरफ से आया है. इसे स्लैश लीक ने पोस्ट किया है और ये ट्रांसपेरेंट वेरिएंट है. इसके अंदर डिवाइस देखा जा सकता है. डिवाइस फुल स्क्रीन का है और देखने में ये यह कमोबेश Vivo V15 Pro और Oppo F11 Pro जैसा ही दिख रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक इस बार कंपनी पॉप अप सेल्फी वाला फ्लैगशिप लॉन्च करेगी.

Advertisement

इसके अलावा इस बार भी OnePlus अपने फ्लैगशिप में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर देगी. हालांकि इस बार कोई नॉच मिलने की उम्मीद नहीं है. रियर पैनल पर इस बार बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, क्योंकि इस स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरे दिए जा सकते हैं. इसमें 48 मेगापिक्ल का कैमरा दिया जा सकता है इसके साथ ही टाइम ऑफ फ्लाइट सेंसर दिए जाने की पूरी उम्मीद है.

डिजाइन की बात करें तो कुछ खास बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं की जा रही है. हालांकि कंपनी इस बार यूजर्स को सरप्राइज दे सकती है. क्योंकि कंपनी ने कहा है कि अगले स्मार्टफोन में 5G दिया जाएगा. मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान बार्सिलोना में हमने OnePlus के 5G कॉन्सेप्ट को यूज किया है. इसे यहां डेमो के लिए रखा गया था.

OnePlus 7 के कुछ हार्टवेयर नैचुरल हैं – जैसे इसमें Qualcomm Snapdragon 845 प्रॉसेसर दिया जाएगा. एक वेरिएंट 10GB वेरिएंट होगा. इंटर्नल मेमोरी 256GB होगी और इसका एक स्पेशल वेरिएंट भी लॉन्च किया जा सकता है. वायरलेस चार्जिंग इस बार भी मिलने की उम्मीद कम ही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement