
चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus भारत में 26 सितंबर को नया स्मार्टफोन OnePlus 7T लॉन्च कर रही है. इस स्मार्टफोन की तस्वीर कंपनी ने खुद जारी कर दी है. इसी दिन OnePlus TV भी लॉन्च किया जाएगा. टीवी से भी जुड़ी ज्यादातर जानकारियां आ चुकी हैं.
26 सितंबर को OnePlus 7T लॉन्च होने के बाद ये Amazon India की वेबसाइट पर मिलना शुरू होगा. गौरतलब है कि Amazon का सालाना Great Indian Festival Sale की शुरुआत भी 26 सितंबर से ही है. यानी लॉन्च के साथ ही One Plus 7T और शायद One Plus TV की भी बिक्री शुरू होगी.
Amazon की ये सेल 29 सितंबर तक चलेगी, इसलिए ऐसा मुमकिन है कि OnePlus TV या OnePlus 7T को सेल के आखिरी दिन बिक्री के लिए रखेगी. OnePlus 7T एक मेजर अपग्रेड है, क्योंकि इस बार इसके कैमरा मॉड्यूल में काफी बदलाव किया गया है.
OnePlus 7T की जो तस्वीर कंपनी ने शेयर की है उसके रियर पैनल में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है. इससे पहले कंपनी ने इस तरह के कैमरा मॉड्यूल के साथ स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 855+ प्रोसेसर दिया जाएगा और इस बार भी कंपनी डिस्प्ले में 90Hz रिफ्रेश रेट यूज करेगी.
पिछली बार सिर्फ Pro मॉडल में ये रिफ्रेश रेट था, लेकिन इस बार OnePlus 7T मॉडल में ये दिया जा सकता है. कंपनी इसमें Android बेस्ड Oxygen OS देगी. कैमरे में बदलाव की पूरी उम्मीद है, लेकिन स्पेसिफिकेशन्स और फ्रंड डिजाइन में ज्यादा बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है. फेस्टिव सीजन सेल के दौरान OnePlus 7T और OnePlus TV के साथ डिस्काउंट ऑफर्स भी मिलने की पूरी उम्मीद है.
OnePlus TV का जहां तक सवाल है तो ये प्रीमियम टीवी होगा. इसकी कीमत 80 हजार रुपये के ऊपर हो सकती है. कंपनी ने रिमोट और टीवी के बैक की तस्वीर पोस्ट की थी जिसे देख कर लगता है ये मार्केट में मौजूदा टीवी कंपनियों को टक्कर देगा.